Employee Suspended for Assaulting Chief Engineer at Bazpur Sugar Mill बाजपुर चीनी मिल के चीफ इंजीनियर को पीटने वाला कर्मचारी सस्पेंड,, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsEmployee Suspended for Assaulting Chief Engineer at Bazpur Sugar Mill

बाजपुर चीनी मिल के चीफ इंजीनियर को पीटने वाला कर्मचारी सस्पेंड,

चीनी मिल के चीफ इंजीनियर अभिषेक कुमार के साथ मारपीट करने एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के आरोपी कर्मचारी शोभित दीक्षित को चीनी मिल के जीएम ने तत्क

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 3 May 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
बाजपुर चीनी मिल के चीफ इंजीनियर को पीटने वाला कर्मचारी सस्पेंड,

बाजपुर, संवाददाता। बाजपुर चीनी मिल परिसर में चीफ इंजीनियर अभिषेक कुमार के साथ मारपीट करने एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के आरोपी कर्मचारी शोभित दीक्षित को जीएम ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। बीते शुक्रवार को चीनी मिल परिसर में चीफ इंजीनियर अभिषेक कुमार तथा इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत कर्मचारी शोभित दीक्षित के बीच अनुशासनहीनता को लेकर लेकर विवाद हो गया था। आरोप था कि शोभित दीक्षित ने चीफ इंजीनियर से अभद्रता करते हुए उनके साथ गन्ने से मारपीट की थी। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर भी दी थी।

वहीं चीफ इंजीनियर ने चीनी मिल के जीएम गोपाल सिंह चौहान को भी मामले की शिकायत मिली थी, जिस पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से शोभित दीक्षित को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए। साथ ही उसे समय कार्यालय में अटैच कर दिया। साथ ही उन्होंने पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।