Launch of Nira Sales Center to Empower Local Women and Promote Health सुपौल : नीरा विक्रय केन्द्र का हुआ शुभारंभ, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsLaunch of Nira Sales Center to Empower Local Women and Promote Health

सुपौल : नीरा विक्रय केन्द्र का हुआ शुभारंभ

सुपौल में अमृत जीविका नीरा उत्पादक समूह के तहत नीरा विक्रय केन्द्र का शुभारंभ हुआ। इस केन्द्र से नीरा जैसे स्वास्थ्यवर्धक पेय की स्थानीय उपलब्धता बढ़ेगी और महिलाओं को स्थायी आजीविका मिलेगी। जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 3 May 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : नीरा विक्रय केन्द्र का हुआ शुभारंभ

सुपौल । हिन्दुस्तान संवाददाता जिला परियोजना प्रबंधक विजय कुमार सहनी ने शनिवार को अमृत जीविका नीरा उत्पादक समूह के तहत संचालित नीरा विक्रय केन्द्र का शुभारंभ किया। मौके पर भारत संकुल संघ एवं अमृत जीविका नीरा उत्पादक समूह के प्रतिनिधिगण सहित प्रमुख रूप से चमन , दीपक कुमार , सुधीर कुमासर एवं कोमल कुमारी उपस्थित रहीं। इस विक्रय केन्द्र के माध्यम से नीरा जैसे पोषक एवं स्वास्थ्यवर्धक पेय पदार्थ की स्थानीय स्तर पर उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, साथ ही नीरा उत्पादन से जुड़ी महिलाओं को स्थायी आजीविका का सशक्त माध्यम भी प्राप्त होगा। सहनी ने अपने संबोधन में समूह की महिलाओं के प्रयासों की सराहना की और नीरा को स्वास्थ्य व पोषण की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए इसके प्रचार-प्रसार पर बल दिया।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पहल ग्रामीण आजीविका को एक नई दिशा प्रदान करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।