Municipality Fails to Provide Shelters for Day Laborers in Triveniganj सुपौल : नगर परिषद ने मजदूरों के लिए शेड तक नहीं कराया निर्माण, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMunicipality Fails to Provide Shelters for Day Laborers in Triveniganj

सुपौल : नगर परिषद ने मजदूरों के लिए शेड तक नहीं कराया निर्माण

त्रिवेणीगंज में नगर परिषद दिहाड़ी मजदूरों के लिए शेड का निर्माण नहीं कर पाई है। इससे मजदूर बारिश, गर्मी और ठंड में खुले में काम देने वालों का इंतजार कर रहे हैं। कई मजदूरों ने नगर परिषद के पार्षदों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 3 May 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : नगर परिषद ने मजदूरों के लिए शेड तक नहीं कराया निर्माण

त्रिवेणीगंज। निज संवाददाता नगर परिषद द्वारा दिहाड़ी मजदूरों के लिए शेड का निर्माण नहीं कराया जा सका, जिससे उन्हें जहां-तहां खड़ा होकर काम देने आनेवालों का इंतजार करना पड़ रहा है। इनकी सबसे ज्यादा भीड़ बाजार क्षेत्र के शनिचर हाट परिसर के युगल चौक के पास लगती है। कई मजदूरों ने बताया कि बरसात के पानी में भींगकर, गर्मी में धूप झेलकर और जाड़ा में ठंडी बयार का सामना कर वह चौक पर काम देने आनेवालों का इंतजार करते हैं। इससे उनकी तबीयत खराब होने की आशंका बनी रहती है। क्योंकि विपरीत मौसम से बचाव करने के लिए उनके पास पर्याप्त कपड़े नहीं होते हैं।

कई मजदूरों ने बताया कि उन्होंने अपने जान पहचान वाले नगर परिषद के पार्षदों से गुहार लगाई, लेकिन, उनके लिए शेड का निर्माण नहीं कराया जा सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।