Body of 33-Year-Old Man Found in Ghadri River Investigation Underway केलाखेड़ा गडरी नदी में मिला 33 वर्षीय युवक का शव,, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsBody of 33-Year-Old Man Found in Ghadri River Investigation Underway

केलाखेड़ा गडरी नदी में मिला 33 वर्षीय युवक का शव,

शनिवार की सुबह नगर पंचायत केलाखेड़ा की गडरी नदी में 33 वर्ष के युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहंुची पुलिस ने लोगों की मदद से शव को नदी से

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 3 May 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
केलाखेड़ा गडरी नदी में मिला 33 वर्षीय युवक का शव,

बाजपुर, संवाददाता। शनिवार की सुबह नगर पंचायत केलाखेड़ा की गडरी नदी में युवक का शव मिला। पुलिस ने लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला और पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं शव की शिनाख्त 33 वर्ष के दीपक सैनी निवासी हनुमान मूर्ति चौक मुरादाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतक व्यक्ति धनसारा रोड पर सिंह पोल्ट्री फार्म पर नौकरी करता था। ये शराब पीने का आदि बताया जा रहा है। देर रात से गायब था जिसकी तलाश की जा रही थी। शनिवार को तलाशी के दौरान व्यक्ति का शव बेदी फार्म के नीचे गडरी नदी में मिला।

शव मिलने की सूचना थाना केलाखेडा को दी गई सूचना पर तुरंत एसआई नरेन्द्र सिंह अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। एसआई नरेन्द्र सिंह अधिकारी ने बताया कि शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।