जर्जर सड़क-टूटे नालों से लोग परेशान, नहीं हो रहा कल्याणी बाड़ा का कल्याण
मुजफ्फरपुर के कल्याणी बाड़ा मोहल्ले में 20 साल से सड़क और नालों की मरम्मत नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। बरसात के मौसम में...
मुजफ्फरपुर। केदारनाथ और साहू रोड के बीच स्थित कल्याणी बाड़ा मोहल्ला बरसों से बदहाल है। करीब 20 साल से सड़क की मरम्मत नहीं हुई है, जबकि आसपास के प्रमुख इलाकों में जाम लगने पर यही वैकल्पिक रास्ता है। मोहल्ले के नाले भी इतने ही पुराने हैं। जगह-जगह उनपर रखे स्लैब टूटे हुए हैं। गंदा पानी बजबजा कर सड़क पर फैलता है। यह हाल तब है, जब जनप्रतिधियों का आवास इसके नजदीक ही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कल्याणी बाड़ा का कल्याण नहीं हो सका। चिंता जतायी कि बरसात सिर पर है और नालों व सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो यहां की छह हजार की आबादी को इस साल भी आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
कल्याणी बाड़ा शहर के पुराने मोहल्लों में से एक है। हर तबके के लोग यहां रहते हैं। आबादी भी काफी घनी है। इसके आसपास छोटी कल्याणी चौक, हरिसभा चौक, सोनारपट्टी जैसे प्रमुख बाजार हैं। शहर का काफी महत्वपूर्ण मोहल्ला माने जाने के बाद भी बुनियादी सुविधा को तरस रहा है। मोहल्ले के अंदर प्रवेश करने पर यह पता ही नहीं चलता है कि कल्याणी के आसपास का इलाका है। मोहल्ले की उमा देवी, संजय कुमार, मो. सेराज आदि ने बताया कि सब जगह सड़क बन गई, नाला बन गया। मेरे मोहल्ले में कब बनेगा, पता नहीं। जब भी कोई बाहरी व्यक्ति मोहल्ले में आता है तो यहां की जर्जर सड़क और नालों के कारण स्थानीय लोगों को शर्मिंदा होना पड़ता है। नगर विधायक को इस मोहल्ले की समस्या से अवगत कराया गया। उन्होंने आश्वासन दिया था। इसके बाद भी जब सड़क व नाला नहीं बना तो महापौर को इस समस्या से अवगत कराया गया। उन्होंने इस सड़क और नाले के निर्माण को योजना में दर्ज करने का आश्वासन दिया है। अब देखते हैं बरसात से पहले कुछ काम होता है या हर साल की तरह इस बार भी समस्याओं से जूझना पड़ेगा।
जाम से बचने का वैकल्पिक रास्ता, मगर बदहाल
संजीव गुप्ता, संजीव रंजन, मो. अब्बास आदि ने बताया कि जब कल्याणी व छोटी कल्याणी चौक जाम हो जाता है, तब कल्याणी बाड़ा मोहल्ले की सड़क इन सबके बीच कनेक्टिविटी का काम करती है। जाम के समय लोगों को इस मोहल्ले की सड़क वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराती है। इससे लोगों को आने-जाने में आसानी होती है। इस रास्ते से निकल कर लोग आसानी से कल्याणी चौक से केदारनाथ रोड होते हुए साहु रोड पहुंच जाते हैं। मोहल्ले के अंदर ही अंदर कनेक्टिविटी वाली यह सड़क 20 वर्षों से उपेक्षित है। इस मोहल्ले की आबादी लगभग छह हजार के आसपास है। आसपास के मोहल्लों की आबादी लगभग 20 हजार है। जर्जर सड़क और नाले के टूटे स्लैब के कारण इससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
स्ट्रीट लाइटों की संख्या कम, अंधेरे में रहतीं गलियां
स्थानीय एमबी हुसैन, कुरैशा खातून, शकीना खातून आदि ने बताया कि मोहल्ले में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। जनप्रतिनिधि और निगम के अधिकारी ध्यान ही नहीं देते हैं। मोहल्ले में स्ट्रीट लाइटें लगी तो हैं, लेकिन इनकी संख्या काफी कम है। शाम ढलते ही कई स्थानों पर अंधेरा छा जाता है। स्ट्रीट लाइट की संख्या बढ़नी चाहिए, ताकि मोहल्ले में चोरी की घटनाएं न हों।
सार्वजनिक स्थानों पर लगे नल के नीचे गंदगी
स्थानीय नसीमा खातून, रोशन बेगम का कहना है कि नलजल योजना के तहत कई नल सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए हैं। इससे पानी तो आता है, लेकिन नीचे गंदगी और स्लैब टूटने के कारण नाले से गंदा पानी बहता रहता है। ऐसे में इसका पानी स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है। बताया कि इस मोहल्ले में व्यवसायी व नौकरीपेशा लोगों के अलावा मजदूर तबके के लोग भी रहते हैं। इनका कहना था कि कई परिवारों को राशन कार्ड नहीं मिला है। विकास कार्य के लिए योजनाओं का हो रहा है चयन कल्याणी बाड़ा मोहल्ले की सड़क और नाले की समस्या से अवगत कराया गया है। सड़क व नाले को निर्माण के लिए योजना में चयनित किया जा रहा है। प्राक्कलन तैयार कराने के बाद जल्द ही इस सड़क व नाले का निर्माण कराया जाएगा। आवश्यकतानुसार स्ट्रीट लाइटें भी लगाने का निर्देश दिया जाएगा। -निर्मला साहु, महापौर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।