Police Uncovers Fake Brake Shoe Factory in Ghaziabad 340 Counterfeits Seized फैक्टरी में नकली ब्रेक शू बनाकर बेचने का खुलासा, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsPolice Uncovers Fake Brake Shoe Factory in Ghaziabad 340 Counterfeits Seized

फैक्टरी में नकली ब्रेक शू बनाकर बेचने का खुलासा

गाजियाबाद के हिंडन विहार में एक फैक्टरी में नकली ब्रेक शू बनाकर बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो मई को छापेमारी कर 340 नकली ब्रेक शू बरामद किए। शिकायत के आधार पर फैक्टरी मालिक के खिलाफ रिपोर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 3 May 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
फैक्टरी में नकली ब्रेक शू बनाकर बेचने का खुलासा

गाजियाबाद। हिंडन विहार स्थित एक फैक्टरी में नामी कंपनी के नकली ब्रेक शू बनाकर बेचने का पुलिस ने खुलासा किया है। दो मई को छापेमारी में फैक्टरी से 340 नकली ब्रेक शू बरामद किए गए। कंपनी के जांच अधिकारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने नंदग्राम थाने में फैक्टरी मालिक अखिलेश मेहता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, ब्रेक शू बनाने वाली कंपनी के जांच अधिकारी दीपक मेहता ने मामले में शिकायत दी थी। उन्होंने बताया था कि हिंडन विहार में उनकी कंपनी के नाम का इस्तेमाल कर नकली ब्रेक शू बनाए और बेचे जा रहे हैं।

शिकायत के आधार पर शुक्रवार को पुलिस की टीम ने मौके पर छापा मारा। टीम ने फैक्टरी से 340 नकली ब्रेक शू बरामद किए। हालांकि, फैक्टरी मालिक नहीं मिला। एसीपी नंदग्राम का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही। जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।