Political Rivalry Leads to Violence in Chausar Village 6 Injured and 17 Accused राजनीतिक रंजिश में दो पक्ष भिड़े, छह लोग घायल, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsPolitical Rivalry Leads to Violence in Chausar Village 6 Injured and 17 Accused

राजनीतिक रंजिश में दो पक्ष भिड़े, छह लोग घायल

Hardoi News - हरपालपुर के चौंसार गांव में राजनीतिक रंजिश के चलते दो पक्षों में संघर्ष हुआ। इस झगड़े में 6 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर भेजा गया। 17 लोगों के खिलाफ हिंसा और एससी एसटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 3 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
राजनीतिक रंजिश में दो पक्ष भिड़े, छह लोग घायल

हरपालपुर। अरवल थाना क्षेत्र के चौंसार गांव में शुक्रवार की शाम राजनीतिक रंजिश को लेकर दो पक्षों में संघर्ष में एक पक्ष के छह लोग घायल हो गए हैं। 17 लोगों के खिलाफ हिंसा, मारपीट, बलवा एससी एसटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पीएसी बल को तैनात कर दिया गया है। अरवल थाना क्षेत्र के मनोहरपुरवा मजरा चौंसार गांव निवासी दलित शिशुपाल ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि शुक्रवार की शाम का आठ बजे चौसार गांव स्थित एक गेस्ट हाउस में मांगलिक कार्यक्रम में मौजूद थे।

तभी गांव के पूर्व प्रधान अमरेश दीक्षित के बेटे रवि के साथ कहासुनी होने लगी। विवाद बढ़ने पर लाठी डंडे ईट पत्थर चले। इसमें एक पक्ष के अखिलेश, निलेश, शिशुपाल, इंद्रपाल, राजपाल, योगेंद्र घायल हो गए हैं। पुलिस ने शिशुपाल की तहरीर के आधार पर पूर्व प्रधान अमरेश दीक्षित के बेटे रवि दीक्षित, अनुराग, अंबुज, पवन, उपदेश मिश्रा, गोविंद, चंदन, छोटू, अक्कू, प्रवल, दिव्यांशु व छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, हिंसा, बलवा, एससी एसटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल अखिलेश को ट्रामा सेंटर हरदोई रेफर कर दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी एमपी सिंह तथा क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी ने घटनास्थल का जायजा लिया। शांति व्यवस्था हेतु पीएसी बल तैनात कर दी। अरवल थाना अध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।