Protests Erupt in Modinagar Over Removal of Statue Under Peepal Tree पीपल के पेड़ के नीचे से मूर्ति हटाने के विरोध में प्रदर्शन, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsProtests Erupt in Modinagar Over Removal of Statue Under Peepal Tree

पीपल के पेड़ के नीचे से मूर्ति हटाने के विरोध में प्रदर्शन

मोदीनगर के गांव बिशोखर में पीपल के पेड़ के नीचे से मूर्ति हटाने के खिलाफ शनिवार को लोगों ने तहसील पर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि गन्ने के जूस के ठेले ने गंदगी फैलाई और मूर्ति हटा दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 3 May 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
पीपल के पेड़ के नीचे से मूर्ति हटाने के विरोध में प्रदर्शन

मोदीनगर। गांव बिशोखर स्थित पार्क में पीपल के पेड़ के नीचे से मूर्ति हटाने के विरोध में शनिवार को लोगों ने तहसील पर प्रदर्शन किया। इस संबंध मे उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया है। गांव बिशोखर एक पार्क है। पार्क में काफी पुराना पीपल का पेड़ है। पेड़ के नीचे मूर्ति रखी हुई थी, जिसकी पूजा-अर्चना की जाती थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गन्ने के जूस का ठेला लगाने वाले ने उक्त स्थान पर गंदगी कर रखी है और मूर्ति हटा दी है। इसके विरोध में लोग पैदल मार्च करते हुए तहसील पहुंचे और प्रदर्शन किया। उन्होंने तहसील परिसर में धरना देकर मूर्ति को उक्त स्थान पर स्थापति करने की मांग की।

उनका कहना है कि ठेला हटवा दिया जाए। इस संबंध में उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। वहीं, हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी नीरज ने कहा कि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। उपजिलाधिकारी ने जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।