Various Social Organizations Unite for Peace Initiatives in Uttarakhand उत्तराखंड को शांति की प्रयोगशाला बनाने का संकल्प, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsVarious Social Organizations Unite for Peace Initiatives in Uttarakhand

उत्तराखंड को शांति की प्रयोगशाला बनाने का संकल्प

सामाजिक संगठनों ने नफरत के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने की रणनीति तैयार की देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने राज्य को शांति की प्रयो

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 3 May 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड को शांति की प्रयोगशाला बनाने का संकल्प

विभिन्न सामाजिक संगठनों ने राज्य को शांति की प्रयोगशाला बनाने और पुराना भाईचारा वापस लौटाने का संकल्प लिया है। कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों की शनिवार शहीद स्मारक में हुई लंबी बैठक में आने वाले दिनों के लिए कई कार्यक्रम तय किये गये। इनमें सद्भावना रैली, शांति मार्च, जन संपर्क और महापुरुषों की प्रतिमा के पास भजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजन शामिल है। ये कार्यक्रम कब और किस रूप में होंगे, इस बारे में अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। इन फैसलों की जानकारी देते हुए उत्तराखंड इंसानियत मंच के डॉ. रवि चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड में शांति चाहने वाले बहुत बड़ी संख्या में हैं, लेकिन मौजूदा माहौल में वे डरे हुए हैं।

ऐसे सभी लोगों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जाएगा। उत्तराखंड महिला मंच की कमला पंत ने कहा कि एसएसपी से मिलकर नफरत फैलाने और मारपीट के लिए उकसाने वाले जिस व्यक्ति के खिलाफ पिछले दिनों केस दर्ज करवाया गया था, वह सोशल मीडिया पर लाइव आकर मुकदमा दर्ज करवाने वालों को धमकियां दे रहा है। सीपीआई एमएल के राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि बैठक में विभिन्न आयोजनों के दिन तय होने पर विधिवत जानकारी दी जाएगी। सीपीआई के समर भंडारी ने कहा कि राज्य में नफरत फैलाने वालों की संख्या अंगुलियों में गिनी जाने लायक है। सीपीआईएम के सुरेन्द्र सिंह सजवाण ने कहा कि नफरत फैलाने वालों से निपटने के लिए जनता के बीच जाएंगे। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने सर्वदलीय बैठक की बात कही। मसीह समाज के एसएस चौहान, सपा के डॉ. एसएन सचान, जनता दल एस के हरजिन्दर सिंह, अनंत आकाश, नन्दनंदन पांडेय, स्मृति नेगी, त्रिलोचन भट्ट, विमला कोहली, निर्मला बिष्ट, इंद्रजीत कौर, लताफत हुसैन, हिमांशु चौहान, कविता कृष्णपल्लवी, आरिफ खान, आशीष विश्वकर्मा, भोपाल सिंह, राघवेन्द्र सिंह, अलमासुद्दीन सिद्धिकी, यशवीर आर्य, रजिया बेग आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।