Swiss Technology Ensures Comfortable Travel on Ganga Expressway and AI Implementation in Gorakhpur Link Expressway गंगा एक्सप्रेसवे के हर लेन की स्विस तकनीक से होगी मॉनिटरिंग, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSwiss Technology Ensures Comfortable Travel on Ganga Expressway and AI Implementation in Gorakhpur Link Expressway

गंगा एक्सप्रेसवे के हर लेन की स्विस तकनीक से होगी मॉनिटरिंग

Lucknow News - गंगा एक्सप्रेसवे को विश्वस्तरीय बनाने के लिए स्विस तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। इसमें वायब्रेशन टेक्नोलॉजी और सेंसर से सड़क की गहन जांच की जा रही है। सफल प्रयोग के बाद, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 3 May 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
गंगा एक्सप्रेसवे के हर लेन की स्विस तकनीक से होगी मॉनिटरिंग

स्विस तकनीक से सुनिश्चित होगा गंगा एक्सप्रेसवे पर आरामदेह सफर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे में भी एआई बेस्ड तकनीक लागू करने की योजना लखनऊ। विशेष संवाददाता। गंगा एक्सप्रेसवे को विश्वस्तरीय बनाने के लिए स्विस बेस्ड अत्याधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है । गंगा एक्सप्रेसवे पर इस तकनीक का उपयोग करने के बाद इसे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर भी लागू करने की योजना है। सेंसर और एआई से रोड की गहन जांच उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा)के एसीईओ श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे की राइडिंग क्वॉलिटी और कम्फर्ट को सुनिश्चित करने के लिए स्विस तकनीक का उपयोग किया जा रहा है।

इसके तहत वायब्रेशन टेक्नोलॉजी और 7 एक्सेलेरोमीटर सेंसर (4 क्वॉलिटी और 3 कम्फर्ट के लिए) से लैस इनोवा वाहन सभी 6 लेन की जांच कर रहा है। यह वाहन रोड की सतह, कम्फर्ट लेवल और उतार-चढ़ाव का डाटा एकत्र करता है,जिसे ऑनलाइन ग्राफ के रूप में देखा जा सकता है। ज्यूरिख की विशेषज्ञता से तकनीकी उन्नति योगी सरकार ने स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख की ईटीएच यूनिवर्सिटी और आरटीडीटी लैबोरेट्रीज एजी के साथ मिलकर यह तकनीक लागू की है। सेंसर-आधारित डिवाइस और डाटा कलेक्शन उपकरण रोड की गुणवत्ता का रियल-टाइम विश्लेषण करते हैं। इस तकनीक से यह तुरंत पता चल जाता है कि सड़क का कौन सा हिस्सा मानकों पर खरा नहीं उतर रहा। निर्माण के दौरान ही इन कमियों को सुधारने से बाद में मेंटेनेंस की लागत और चुनौतियां कम होंगी। गंगा एक्सप्रेसवे पर स्विस तकनीक के जरिए निर्माण के दौरान ही रोड की क्वालिटी और कम्फर्ट की निगरानी हो रही है। सेंसर रोड के अप्स एंड डाउन्स और कम्फर्ट लेवल को मापते हैं और जहां जरूरत होती है, वहां तुरंत सुधार किया जाता है। यह तकनीक समय और संसाधनों की बचत करती है। गोरखपुर एक्सप्रेसवे पर भी तकनीक का विस्तार गंगा एक्सप्रेसवे पर इस तकनीक की सफलता को देखते हुए यूपीडा इसे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर भी लागू करने जा रहा है। यह 91.35 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे गोरखपुर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। स्विस तकनीक के उपयोग से यह एक्सप्रेसवे भी उच्च गुणवत्ता और कम्फर्ट के साथ तैयार होगा, जो योगी सरकार की आधुनिक बुनियादी ढांचे की सोच को मजबूती देगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।