Murder Investigation in Jugalikala Victim Found with Throat Slashed Police Detain Suspects बहूभोज में शामिल होने आए दामाद की गला रेतकर हत्या, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsMurder Investigation in Jugalikala Victim Found with Throat Slashed Police Detain Suspects

बहूभोज में शामिल होने आए दामाद की गला रेतकर हत्या

Balrampur News - जुगलीकलॉ गांव में एक व्यक्ति, हरेन्द्र कुमार वर्मा, की हत्या कर दी गई। उसके गले को रेत दिया गया और शव खून से लथपथ मिला। पुलिस ने चाचा की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। फोरेंसिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSat, 3 May 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
बहूभोज में शामिल होने आए दामाद की गला रेतकर हत्या

हत्या क्यों और किसने की इस बात का नहीं चल सका पता, चाचा की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज वारदात घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के जुगलीकलॉ गांव में शुक्रवार रात करीब दस बजे हुई फोरेंसिक टीम ने मौके पर जुटाए वैज्ञानिक साक्ष्य, पुलिस के आलाधिकारियों ने घटना स्थल का लिया जायजा महराजगंज तराई (बलरामपुर), संवाददाता। बहूभोज में शामिल होने ससुराल गए दामाद की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या क्यों और किसने की इस बात का पता नहीं चल सका है। चाचा की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज हुआ है। घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के जुगलीकलॉ गांव में शुक्रवार रात करीब दस बजे हुई है।

मौके पर फोरेंसिक टीम ने वैज्ञानिक ढंग से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस के आलाधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हत्या की घटना से गांव मे दहशत है। देवरहना थाना खरगूपुर जिला गोंडा निवासी 25 वर्षीय हरेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र चन्द्र प्रकाश उर्फ चंदू का विवाह वर्ष 2021 में जुगलीकलॉ निवासी विजय वर्मा की पुत्री उमा देवी के साथ हुआ था। वर्ष 2023 में उमा देवी का गौना देकर विदा किया गया। हरेन्द्र का ससुराल आना जाना लगा रहता था। 30 अप्रैल को हरेन्द्र के साले राम विलास की शादी थी। हरेन्द्र उसमें शामिल होने के लिए 29 अप्रैल को ही तेलपूजन वाले दिन ससुराल आ गया था। शुक्रवार को विजय वर्मा के घर बहूभोज का कार्यक्रम था। उसने इलाके के लोगों को अपने घर भोजन पर बुलाया था। कार्यक्रम चल ही रहा था कि हरेन्द्र के पास किसी का फोन आया। वह बात करते हुए कार्यक्रम स्थल से कम्पोजिट विद्यालय जुगलीकलॉ की ओर चला गया। पास में सड़क किनारे ही खेत है जिसमें गन्ना लगा हुआ है। कुछ लोग भोजन करके निकले तो देखा कि हरेन्द्र खून से लतपत पड़ा हुआ है। उसका गला कटा हुआ है। कुछ हिस्सा ही जुड़ा था। आस पास खून बिखरा पड़ा था। सूचना पाकर यूपी डायल 112 टीम मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पाण्डेय भी मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल पर हर्रैया व ललिया पुलिस टीम को बुला लिया गया। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार भी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। खून से लथपथ मिला शव, जुटाए गए वैज्ञानिक साक्ष्य मौके पर चारों ओर खून बिखरा पाया गया। खून से सने चप्पल के निशान पाए गए। बिजली के पोल पर भी खून लगा मिला। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे पोल से सटा कर ही गर्दन पर धारदार औजार से वार किया गया है। हरेन्द्र का पूरा शरीर खून से सना था। पास में ही उसका मोबाइल भी पड़ा मिला। फोरेंसिक टीम ने आस पास से भी वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए। घटना स्थल को पट्टिका से घेरकर सील कर दिया गया। हरेन्द्र का शव बिजली पोल से बामुश्किल दस मीटर दूर पड़ा था। हरेन्द्र के मां की बचपन में ही मौत हो गई थी। चाचा लालता व चाची चिनका ने उसका पालन पोषण किया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लालता के तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया गया है। घटना की जांच की जा रही है। हत्या के खुलासे के करीब पहुंची पुलिस बताया जाता है कि पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। जिस व्यक्ति ने फोन करके हरेन्द्र को बुलाया था उसे भी पुलिस उठा लायी है। यह भी पता चला है कि एक व्यक्ति ने घटना में शामिल होना स्वीकार कर लिया है। पुलिस आला कत्ल की तलाश में जुटी है। हत्या का कारण दबी जुबान से आशनाई बताया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है। हर स्तर पर जांच की जा रही है। 48 घंटे के भीतर घटना का राजफाश कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।