किसान महापंचायत में बिगड़ी राकेश टिकैत की तबीयत, पहुंचे अस्पताल
Muzaffar-nagar News - किसान महापंचायत में बिगड़ी राकेश टिकैत की तबीयत, पहुंचे अस्पताल

राजकीय इंटर कालेज के मैदान में चल रही किसान महापंचायत के दौरान भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की तबीयत बिगड़ गई। महापंचायत में करीब दो घंटे कड़ी धूप में बैठने के बाद वह मंच के पीछे जाकर अचानक जमीन पर बैठ गए। इसके बाद वह अपने परिवारिक चिकित्सक के पास चैकअप को पहुंचे। वहीं, सूचना पर सीएमओ भी उनके चैकअप और उपचार के लिए चिकित्सक को लेकर पहुंचे। जीआईसी में चल रही महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत मंच पर करीब दो घंटे लगातार बैठे रहे। तेज धूप में बैठने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। महापंचायत के बीच में ही वह कुछ देर के लिए मंच के पीछे चले गए, जहां जमीन पर बैठ गए।
तबीयत बिगड़ने के चलते राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और भाकियू के पदाकारियों ने उन्हें घेर लिया और पानी पिलाया। काफी देर छांया में बैठने के बाद वह महापंचायत के स्टेज पर पहुंचे। उन्होंने सभी कार्यकताओं ने टाउनहाल तक पैदल मार्च निकालकर जाने के निर्देश दिए और कहा कि उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है, जिस कारण वह चिकित्सक के पास जाएंगे। इसी दौरान सीएमओ डा. सुनील कुमार तेवतिया भी महापंचायत स्थल पर डा. राकेश बंसल के साथ पहुंचे, लेकिन तब तक राकेश टिकैत वहां से निकल गए। सीएमओ डा. सुनील कुमार तेवतिया ने बताया कि उन्होंने राकेश टिकैत की तबीयत खराब होने पर चिकित्सक से उनकों परामर्श दिलाया, हालांकि उन्होंने अपने आवास के पास स्थित प्राइवेट चिकित्सक से भी चैकअप कराया है। सीएमओ ने बताया कि उनका बीपी बढ़ गया था, जो 180 और 110 आया है। राकेश टिकैत का बीपी की समस्या पहले से है। स्थिति सामान्य है। भीड़ और धूप के कारण उनका बीपी बढ़ गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।