2024 पीजी का रिजल्ट आया, 2023 के पैट का अब तक इंतजार
मुजफ्फरपुर में, पीजी 2024 का रिजल्ट आ गया है, लेकिन विद्यार्थी 2023 के पीएचडी प्रवेश परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। छात्रों ने मांग की है कि दोनों साल की परीक्षा एक साथ आयोजित की जाए ताकि अकादमिक सत्र...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पीजी 2024 का भी रिजल्ट आ गया, लेकिन अब तक विद्यार्थी 2023 के पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पैट) का इंतजार कर रहे हैं। विवि के शोधार्थी और छात्र संगठन लंबे समय से इसका आयोजन न होने से चिंतित हैं। ऐसे में विद्यार्थियों ने पैट 2023 और 2024 का आयोजन एक साथ करने की मांग की है। बिहार छात्र संघ प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह ने कहा कि विद्यार्थी दो साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने विवि प्रशासन से अनुरोध किया कि दोनों साल की परीक्षा का आयोजन एक साथ किया जाए, ताकि अकादमिक सत्र नियमित हो सके और उन्हें समय पर शोध शुरू करने का अवसर मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।