Student Files Complaint of Harassment Against Three Men in Lucknow छात्रा से युवकों ने की छेड़छाड़, मोबाइल छीना, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsStudent Files Complaint of Harassment Against Three Men in Lucknow

छात्रा से युवकों ने की छेड़छाड़, मोबाइल छीना

Lucknow News - लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी में छात्रा ने तीन युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपितों ने छात्रा का मोबाइल छीनकर अभद्रता की। घटना के समय युवती एक प्रोजेक्ट के लिए वहां गई थी। राहगीरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 3 May 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
छात्रा से युवकों ने की छेड़छाड़, मोबाइल छीना

लखनऊ, संवाददाता सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में छात्रा ने तीन लोगों पर छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपितों ने वीडियो बनाने पर युवती से अभद्रता करते हुए मोबाइल छीन लिया। गोमतीनगर निवासी युवती एक मई को एक प्रोजेक्ट की तैयारी के लिए सुशांत गोल्फ सिटी गई थी। अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज के पास खड़ी छात्रा के साथ तीन युवक छेड़छाड़ करने लगे। जिनका वीडियो पीड़िता बनाने लगी। इस बीच युवकों ने छात्रा के हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। हंगामें के दौरान जुटे राहगीरों की मदद से पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद छात्रा को उसका मोबाइल मिल सका।

इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी मिश्र के मुताबिक छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।