DM Anjani Kumar Singh Addresses Public Complaints in Tehsil Orders Investigations on Land Fraud and Housing Issues फर्जी तरीके से कराया बैनामा, डीएम से की शिकायत, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsDM Anjani Kumar Singh Addresses Public Complaints in Tehsil Orders Investigations on Land Fraud and Housing Issues

फर्जी तरीके से कराया बैनामा, डीएम से की शिकायत

Mainpuri News - भोगांव। कस्बा स्थित तहसील में डीएम अंजनी कुमार सिंह ने फरियादियों की शिकायतों को सुना।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 3 May 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
फर्जी तरीके से कराया बैनामा, डीएम से की शिकायत

कस्बा स्थित तहसील में डीएम अंजनी कुमार सिंह ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। मोहल्ला जगत नगर निवासी सूबेदार सिंह ने शिकायत की कि उसे वर्ष 1976 में चार बीघा का पट्टा आवंटित हुआ था। अगस्त 2021 में किसी फर्जी व्यक्ति को खड़ाकर उसकी जमीन का वंदना देवी को अवैध तरीके से बैनामा कर दिया गया है। शिकायतकर्ता ने फर्जी तरीके से कराए गए बैनामे को निरस्त कराकर आवंटित पट्टे पर कब्जा दिलाने की मांग की है। डीएम ने एसडीएम भोगांव को निर्देश दिए कि प्रकरण की स्वयं गहनता से जांचकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिन पात्र व्यक्तियों को पट्टे आवंटित हुए हैं।

उसी भूमि पर पट्टेदार ही काबिज रहे। ऊपर टीला निवासी प्राची देवी ने बताया कि वह बेहद गरीब है और उसके पास रहने के लिए पक्का आवास नहीं है। पात्र होने के बावजूद भी उसे अभी तक आवास योजना में लाभान्वित नहीं कराया गया है। भोगांव में निर्मित कांशीराम आवास कॉलोनी में आवास खाली है। डीएम ने पीओ डूडा को शिकायत की जांच कर पात्रता के अनुसार कार्रवाई कर एक सप्ताह में आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सुनवाई के दौरान 34 शिकायतकर्ताओं ने अपने प्रार्थना पत्र डीएम को दिए जिसमें से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।