Uttar Pradesh Women Teachers Union Meeting Addresses Key Issues महिला शिक्षकों की समस्याओं के निदान को दिया जाएगा ज्ञापन, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsUttar Pradesh Women Teachers Union Meeting Addresses Key Issues

महिला शिक्षकों की समस्याओं के निदान को दिया जाएगा ज्ञापन

Mainpuri News - मैनपुरी। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ब्लॉक जागीर कार्यकारिणी की मासिक बैठक शनिवार को जिला संयुक्त मंत्री दीप्ति दीक्षित के आवास पर संपन्न हुई।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 3 May 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
महिला शिक्षकों की समस्याओं के निदान को दिया जाएगा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ब्लॉक जागीर कार्यकारिणी की मासिक बैठक शनिवार को जिला संयुक्त मंत्री दीप्ति दीक्षित के आवास पर संपन्न हुई। जिसमें महिला शिक्षकों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। बैठक में महिला शिक्षकों के तबादला, एरियर, दुर्गम क्षेत्रों में नियुक्ति, अवकाश की सुविधा, कार्यस्थल पर उचित वातावरण जैसे मुद्दों पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रिया चौहान ने कहा कि महिला शिक्षकों को दूरदराज इलाके में स्थित विद्यालयों में तैनात न किया जाए। महिलाओं के स्थानांतरण की छूट हो। समय से अवकाश की सुविधा मिले। बैठक में कहा गया कि इन समस्याओं से संबंधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा जाएगा।

ब्लॉक अध्यक्ष अनीता कुमारी ने कहा कि महिला शिक्षकों के हित की रक्षा करना महिला शिक्षक संघ का प्रमुख उद्देश्य है। बैठक के दौरान महिला सशक्तिकरण पर भी बात हुई। जिसमें महिलाओं को शिक्षा, आत्मनिर्भरता और नेतृत्व के अवसरों में बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।