कड़ी सुरक्षा के बीच आज 21 केंद्रों पर नीट
गाजियाबाद में रविवार को मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और अन्य अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) का आयोजन होगा। 21 केंद्रों पर 10,000 से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।...

गाजियाबाद। मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के साथ विभिन्न अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए रविवार को राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) होगी। कड़ी सुरक्षा के बीच 21 केंद्रों पर दस हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह ने बताया कि परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक एक पाली में आयोजित की जाएगी। ड्यूटी पर तैनात अध्यापकों को परीक्षा से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं और योजनाओं की जानकारी दे दी गई है। केंद्रों में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों को जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल और अन्य इलेट्रॉनिक गैजेट पर प्रतिबंध रहेगा। आपातकालीन स्थिति के लिए मेडिकल टीम तैनात रहेंगी।
जिला प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट और उप जिलाधिकारी को आकस्मिक जांच की जिम्मेदारी दी गई है। दोनों अधिकारी किसी भी केंद्र पर पहुंचकर जांच करेंगे। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा। परीक्षा की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।