लेफ्टिनेंट नरवाल की पत्नी से देश को प्रेरणा लेनी चाहिए : महबूबा
-- हिमांशी नरवाल ने मुस्लिमों और कश्मीरियों को निशाना न बनाने की अपील की थी

श्रीनगर, एजेंसी। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी की सांप्रदायिक सद्भाव की अपील की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश को हिमांशी से प्रेरणा लेनी चाहिए। हिमांशी नरवाल की टिप्पणी ‘मैं नहीं चाहती कि लोग मुस्लिमों और कश्मीरियों को निशाना बनाएं का जिक्र करते हुए महबूबा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के बयान की निंदा की। फारूक ने कहा था कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई घटना जैसे हमले बिना समर्थन के नहीं हो सकते। पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि अब्दुल्ला की टिप्पणी न केवल भ्रामक है, बल्कि घातक भी है।
खासकर ऐसे समय में जब पहलगाम की घटना के बाद जम्मू-कश्मीर के छात्र और व्यापारी अत्यधिक असुरक्षित हैं और उन पर हमले का खतरा है। ‘फारूक का बयान परेशान करने वाला महबूबा ने ‘एक्स पर लिखा कि पहलगाम आतंकी हमले में कश्मीरियों की संलिप्तता वाला फारूक अब्दुल्ला का बयान बेहद परेशान करने वाला और खेदजनक है। एक कश्मीरी और वरिष्ठ नेता के रूप में उनके बयान से विभाजनकारी विमर्श को बढ़ावा मिलने का खतरा है। उन्होंने कहा, ‘हमें हिमांशी नरवाल से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिन्होंने भारतीयों से कश्मीरियों या मुस्लिमों को दोष ना देने और निशाना ना बनाने का आग्रह किया। बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया : नेकां नेशनल कांफ्रेंस के मुख्य प्रवक्ता तनवीर सादिक ने कहा कि डॉ.अब्दुल्ला ने अपने बयान में कहीं भी ‘कश्मीरी या ‘स्थानीय लोगों का जिक्र नहीं किया। जब हम कश्मीरी छात्रों, व्यापारियों और परिवारों की सुरक्षा की कोशिश कर रहे हैं, तब फारूक अब्दुल्ला के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करना शर्मनाक है। महबूबा को माफी मांगनी चाहिए। यह राजनीति नहीं, बल्कि गैर जिम्मेदाराना हरकत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।