Two Policemen Suspended for Harassment of Vendor in Hardoi फ्री में खीरा खाने में दो सिपाही निलंबित, रिपोर्ट , Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTwo Policemen Suspended for Harassment of Vendor in Hardoi

फ्री में खीरा खाने में दो सिपाही निलंबित, रिपोर्ट

Hardoi News - हरदोई के पिहानी कोतवाली में तैनात दो पुलिसकर्मियों को एक ठेला दुकानदार से फ्री में खीरा खाने और रुपये मांगने पर निलंबित कर दिया गया। दुकानदार ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत की थी। एसपी ने जांच के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 3 May 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
फ्री में खीरा खाने में दो सिपाही निलंबित, रिपोर्ट

हरदोई। पिहानी कोतवाली में तैनात दो सिपाहियों को ठेला दुकानदार से फ्री में खीरा खाना और रुपये मांगने पर प्रताड़ित करना महंगा पड़ा। आरोप सही पाए जाने पर दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया। इसको लेकर शुक्रवार को वीडियो वायरल हुआ था। एसपी ने पीड़ित दुकानदार से बातचीत करने के बाद दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रिपोर्ट दर्ज कराई। पिहानी थानाक्षेत्र के कस्बा के मोहल्ला आंबेडकर नगर निवासी लखपति कस्बा में खरबूजा और खीरा का ठेला लगाता है। उससे दो पुलिसकर्मियों ने खीरा लिया। लखपति ने जब रुपये मांगे तो पुलिस कर्मियों ने उससे गाली-गलौज कर अभद्रता की।

यह घटना दो मई की है। सोशल मीडिया में वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच क्षेत्राधिकारी हरियावां को सौंपी गई। आरोपों की पुष्टि होने पर पिहानी थाना में तैनात सिपाही अंकित कुमार और अनुज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। रात में भ्रमण के दौरान पिहानी थाने पर पहुंचकर एसपी ने दुकानदार को बुलाकर घटना के बारे में जानकारी ली। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि जांच में दोनों सिपाही दोषी पाए गए हैं। पीड़ित की तहरीर पर दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ पिहानी थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।