Celebrating 168th Victory of Freedom Fighter Babu Veer Kunwar Singh in Nokha विजयोत्सव पर बाबू वीर कुंवर सिंह की वीरता पर हुई चर्चा , Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsCelebrating 168th Victory of Freedom Fighter Babu Veer Kunwar Singh in Nokha

विजयोत्सव पर बाबू वीर कुंवर सिंह की वीरता पर हुई चर्चा

(पेज चार)ध्यक्ष अनिल सिंह, संवेदक अजय सिंह, पूर्व मुखिया विंदेश्वरी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। वक्ताओं ने कहा कि देश के लिए

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSat, 3 May 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
विजयोत्सव पर बाबू वीर कुंवर सिंह की वीरता पर हुई चर्चा

नोखा, एक संवाददाता। स्वाधीनता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंअर सिंह का 168 वां विजयोत्सव थाना मोड़ के पास एक कॉम्पलेक्स में मनाया गया। अध्यक्षता नोखा गढ़ निवासी वयोवृद्ध समाजसेवी सुदर्शन सिंह व संचालन भाजपा नेता जीतेन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर परिषद उपसभापति धनजी सिंह, पूर्व जिला पार्षद रविशंकर सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह, संवेदक अजय सिंह, पूर्व मुखिया विंदेश्वरी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। वक्ताओं ने कहा कि देश के लिए अपने जान न्योछावर करने वाले महान योद्धा का विजयोत्सव मनाकर हमें काफी खुशी हो रही है। इस तरह के कार्यक्रमों से युवा पीढ़ी को सीख मिलती है।

मौके पर भाजपा नेता धनजी आनंद,विनय कुमार सिंह,अनुराग सिंह,वीरेंद्र सिंह,सीताराम सिंह,मुकेश कुमार सिंह,वीर बहादुर सिंह,श्रीकृष्ण सिंह,कैलाश सिंह, संजय सिंह, नौलाख सिंह,प्रदीप राय, मुन्ना राय,सत्यम सिंह, विपिन बिहारी सिंह,धनंजय सिंह,शशिकांत सिंह, अजय कुमार सिंह, संतु कुमार सिंह,रणविजय सिंह, सुनील सिंह, बलिराम सिंह,उपेंद्र नारायण सिंह, बब्लू सिंह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।