70 Voter Turnout in Assam Panchayat Elections Phase One Re-Polling Announced असम : 43 बूथों पर पुनर्मतदान के आदेश , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi News70 Voter Turnout in Assam Panchayat Elections Phase One Re-Polling Announced

असम : 43 बूथों पर पुनर्मतदान के आदेश

पंचायत चुनाव के पहले चरण में 70 प्रतिशत मतदान गुवाहाटी, एजेंसी। असम के

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 May 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
असम : 43 बूथों पर पुनर्मतदान के आदेश

पंचायत चुनाव के पहले चरण में 70 प्रतिशत मतदान गुवाहाटी, एजेंसी। असम के उन पांच जिलों में 43 बूथों पर पुनर्मतदान होगा जहां पहले चरण में पंचायत चुनाव हुए थे। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि हैलाकांडी के 31, श्रीभूमि के आठ, लखीमपुर के दो तथा गोलाघाट और माजुली के एक-एक मतदान केन्द्र पर चार मई को पुनर्मतदान होगा। पहले चरण में 70 प्रतिशत मतदान : अधिकारियों ने कहा कि पंचायत चुनाव के पहले चरण में 70.2 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले चरण में शुक्रवार को 14 जिलों के 12 हजार 916 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई।

यहां 89.59 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों ने बताया कि कछार जिले में हिंसा की कुछ घटनाएं सामने आईं, लेकिन बाकी स्थानों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। माजुली में सबसे अधिक 80.02 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि सोनितपुर में सबसे कम 61 प्रतिशत मतदान हुआ। दूसरे चरण का मतदान सात मई को होगा। मतों की गिनती 11 मई को होगी। असम राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, कुल 348 जिला परिषद और आंचलिक परिषद उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। इनमें से 325 सीट सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने जीत ली हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।