Computer Fest 2025 Concludes at DAV PG College with Exciting Competitions कंप्यूटेक फेस्ट में डीएवी के उत्कर्ष ने मारी बाजी , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsComputer Fest 2025 Concludes at DAV PG College with Exciting Competitions

कंप्यूटेक फेस्ट में डीएवी के उत्कर्ष ने मारी बाजी

Varanasi News - वाराणसी के डीएवी पीजी कॉलेज में कंप्यूटेक फेस्ट-2025 का समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में 31 संस्थानों से 250 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। उत्कर्ष तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि श्रेया...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 3 May 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on
कंप्यूटेक फेस्ट में डीएवी के उत्कर्ष ने मारी बाजी

वाराणसी, संवाददाता। डीएवी पीजी कॉलेज में आयोजित कंप्यूटेक फेस्ट-2025 का शुक्रवार को समापन हुआ। इसमें देशभर के 31 संस्थानों से 250 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह फेस्ट यूजीडीसीए कंप्यूटर सेंटर एवं आइक्यूएसी की ओर से 11 वर्षों बाद आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में डीएवी के उत्कर्ष तिवारी ने बाजी मारी। प्रथम स्थान पाने पर उन्हें मोबाइल फोन देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान पर सनबीम भगवानपुर की श्रेया मिश्रा को टैबलेट और तृतीय स्थान पर डीएवी के शनि तिवारी को स्मार्ट वॉच प्रदान किया गया। सात प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में बैगपैक दिए गए। मुख्य अतिथि यूपी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि तकनीक ने शिक्षा में क्रांति लाई है।

आने वाला समय एआई का होगा। विशिष्ट अतिथि बीएचयू की प्रो. पद्मिनी रवींद्रनाथ ने कहा कि तकनीक ने दुनिया को जोड़ा है। निर्णायक मंडल में डॉ. तरु सिंह और डॉ. राजेश झा रहे। कार्यक्रम में डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल, डॉ. सुधीर राय, प्रो. राहुल, डॉ. शांतनु सौरभ, नजम उज्ज जमान, कावेरी मिश्रा, डॉ. सिद्धार्थ सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।