Religious Tension in Maghar Man Arrested for Provoking Sentiments by Misusing Hindu Deity s Name धार्मिक भावना भड़काने का आरोप, केस दर्ज, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsReligious Tension in Maghar Man Arrested for Provoking Sentiments by Misusing Hindu Deity s Name

धार्मिक भावना भड़काने का आरोप, केस दर्ज

Santkabir-nagar News - मगहर में एक व्यक्ति पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगा है। मुर्गा के मीट की दुकान पर हिंदू देवता का नाम लिखे कपड़े पर मीट रखने की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से कस्बे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 3 May 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
धार्मिक भावना भड़काने का आरोप, केस दर्ज

मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मगहर चौकी अंतर्गत कस्बे के मोहल्ला तकिया बाजार निवासी एक व्यक्ति पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगाया गया है। जिसे लेकर कस्बे में तनाव का माहौल पैदा हो गया। पुलिस की सक्रियता से मामला शांत हो सका और आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस चौकी प्रभारी मनीष जायसवाल ने बताया कि गुरुवार की शाम को कस्बे के मोहल्ला तकिया बाजार निवासी मुर्गा के मीट की दुकान पर हिंदू देवता का नाम लिख कपड़े पर मीट रखने की शिकायत मिली। जिसे लेकर कस्बे के रानी बाजार निवासी शिवम पुत्र राजेश ने तहरीर दिया।

जिसमें लिखा है कि देवी देवता के लिखे हुए कपड़े से मीट की साफ सफाई करता है और उसी कपड़े पर मुर्गे का मीट भी रखता है। जिसका वीडियो बनाने पर अरोपी व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी देने लगा। उसके बाद उक्त आरोपी के विरुद्ध मिली तहरीर के मुताबिक बीएनएसएस की धारा 351 व 299 में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।