Cyber Fraud Retired Indian Navy Officer Loses 2 10 Crore in Investment Scam सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी से दो करोड़ की ठगी, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsCyber Fraud Retired Indian Navy Officer Loses 2 10 Crore in Investment Scam

सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी से दो करोड़ की ठगी

Bijnor News - भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी भूपेंद्र को साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 2.10 करोड़ रुपए की ठगी कर ली। उन्होंने 51 ट्रांजेक्शन के जरिए 84 लाख और अन्य खाते से 1.25 करोड़ रुपए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 3 May 2025 05:47 AM
share Share
Follow Us on
सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी से दो करोड़ की ठगी

भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी से साइबर ठगों ने 2.10 करोड़ रुपए की ठगी कर ली। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर सेल को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोपियों ने उनको व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से शेयर मार्केट में पैसा लगाने और मुनाफा मिलने का झांसा दिया था। कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी भूपेंद्र पुत्र आसाराम भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त हैं। पीड़ित ने पुलिस और साइबर सेल को दी शिकायत में बताया कि आठ मार्च को उनको एक व्हाट्सएप ग्रुप में उसे जोड़ा गया था। ग्रुप एडमिन ने शेयर मार्केट में पैसा लगाने और मुनाफा कमाने की जानकारी दी थी।

जिसके बाद लिंक भेज कर एक ऐप डाउनलोड कराया गया। भूपेंद्र ने बताया कि उनके झांसे में आकर 10 मार्च से लेकर 23 अप्रैल तक 51 ट्रांजेक्शन के माध्यम से 84 लाख रुपए आरोपियों के खाते में भेज दिए। इसके अलावा पीड़ित ने दूसरे बैंक खाते से भी सवा करोड़ रुपए ठगों के खातों में ट्रांसफर किए। पीड़ित ने पैसे की व्यवस्था करने के लिए अपनी पेंशन पर 50 लाख का लोन भी ले लिया था। साइबर ठगों ने एप पर पीड़ित को शेयरों में पैसे बढ़ते हुए दिखाया, लेकिन जब वह पैसे नहीं निकल पाया। तो उसे कुछ शक हुआ ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही पुलिस को भी शिकायती पत्र देते हुए पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।