मोटर पंप की मरम्मति के बाद चौथे दिन पीट वाटर आपूर्ति शुरू
कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनि

कतरास। न्यू आकाशकिनारी कोलियरी के मोटर पंप की मरम्मती के बाद गुरूवार को चौथे दिन पीट वाटर की आपूर्ति शुरू होने से छाताबाद, आकाशकिनारी, ईस्ट कतरास, काजूबगान, कैलूडीह के लोगों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि ग्रामीणों ने अन्य समर्सिबल पंप व पाइप की मरम्मती शीघ्र कराने की मांग की है। जिस पर प्रबंधन ने समस्या का शीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया है। विदित हो कि छाताबाद के ग्रामीणों ने बुधवार को न्यू आकाशकिनारी कोलियरी में संचालित जीटीएस आउटसोर्सिंग कंपनी के ट्रांसपोर्टिंग कार्य को ठप कर धरना दिया था। कतरास थाना की पुलिस के हस्तक्षेप के बाद कोलियरी के पीओ आईक्यू खान ने पीट वाटर की सप्लाई शीघ्र कराने का आश्वासन दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।