Father Accuses Son of Abuse and Expulsion from Home in Rajoun बांका : इकलौते पुत्र ने माता-पिता को घर से निकाला, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsFather Accuses Son of Abuse and Expulsion from Home in Rajoun

बांका : इकलौते पुत्र ने माता-पिता को घर से निकाला

राजौन के बनगांव निवासी रघुनंदन सिंह ने अपने इकलौते पुत्र विकास कुमार पर आरोप लगाया है कि उसने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। विकास और उसकी पत्नी ने रघुनंदन और उसके परिवार के साथ मारपीट की। पिता ने थाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 3 May 2025 05:47 AM
share Share
Follow Us on
बांका : इकलौते पुत्र ने माता-पिता को घर से निकाला

रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन थाना क्षेत्र के बनगांव निवासी रघुनंदन सिंह ने अपने इकलौते पुत्र पर आरोप लगाया है कि उसने मुझे घर से निकल दिया। पिता ने कहा है कि उनका इकलौता पुत्र विकास कुमार एवं उसकी पत्नी गाली गलौज कर मारपीट करते हुए मेरी पत्नी एवम बेटी के साथ भी मारपीट किया और घर का पानी बंद करते हुए सभी को घर से निकाल दिय। इधर पीड़ित पिता अपनी पुत्री पत्नी के साथ थाना पहुंच गए और अपने ही इकलौते पुत्र के खिलाफ आवेदन दिया। पिता ने यह भी कहा है कि मेरा पुत्र विकास पहले से जगह जमीन बेचकर नशे का आदि हो गया है, और अब जमीन बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने से माता-पिता सहित बहन को जान से मार देना चाहता है।

जमीन बिक्री पर रोक लगाये जाने से वह अजीबोगरीब हरकत करता है, जबकि सामाजिक पंचायती कर उसे उसका हक भी दिया गया है । इधर पिता ने कहा है कि वह शरीर से अस्वस्थ भी हैं और इस वृद्धावस्था में अब वह पत्नी सहित पुत्री के साथ कहां जाए। इधर थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि मामले मे जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।