रिटायर्ड उपडाकपाल से पेंशन राशि छिनतई का प्रयास
गोगरी में एक रिटायर्ड उपडाकपाल शिवनंदन मंडल को पेंशन की 35,000 रुपए की निकासी के दौरान तीन उच्चकों ने हाथ से बेग छिनने का प्रयास किया। पीड़ित ने बेग को कसकर पकड़े रखा, जिससे वे घायल हो गए। स्थानीय...

गोगरी । एक संवाददाता गोगरी उप डाकघर से पेंशन की पैंतीस हजार रुपए की निकासी कर घर लौट रहे रिटायर्ड उपडाकपाल चांदपुर निवासी शिवनंदन मंडल को रास्ते मे तीन उच्चके ने गोगरी वार्ड न्ंबर 11 स्थित मुहल्ले में हाथ से बेग छिनने का प्रयास किया। पीड़ित ने कसकर बेग को पकड़े रहा। उच्चके ने उन्हें बेग छिनने के लिए घसीटा जिससे वे जख्मी हो गया। शोर करने पर स्थानीय लोगो ने इकठ्ठा होकर रुपया छिनने से बचाया। बताया गया कि तीनों उच्चके वार्ड नंबर 11 के मुहल्ले के रहनेवाले थे। घटना की खबर पर गोगरी थाना की पुलिस ने पहुंच कर पीड़ित से पूछताछ किया।
गोग़री थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा लिखित आवेदन मिलने पर उच्चके के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।