बेलदौर: पेंशन बढ़ोतरी को लेकर किया धरना-प्रदर्शन
बेलदौर में वरिष्ठ नागरिक संघ ने शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार से महंगाई को देखते हुए पेंशन बढ़ाने की मांग की। चुनाव से पूर्व अगर ऐसा नहीं हुआ तो नोटा का विरोध किया...

बेलदौर । एक संवाददाता वरिष्ठ नागरिक संघ के बैनर तले शुक्रवार को पुरानी अंचल सह प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इसमें मुख्य रूप से वक्ताओं ने केंद्र एवं राज्य सरकार से महंगाई का आकलन कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों को न्यूनतम सौ रूपये रोज के दर से पेंशन भुगतान करने पर बल दिया। चुनाव पूर्व ऐसा नहीं करने पर नोटा में बटन दबाकर इसका विरोध करने पर चर्चा की गई है। इस मांग को लेकर वर्ष 8 अगस्त 2023 में प्रखंड मुख्यालय के सामने आरटीआई कार्यकत्र्ता ओमप्रकाश क्रांति के नेतृत्व में नौ दिवसीय आमरण अनशन की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार ने उसे गंभीरता से नहीं लिया।
धरना प्रदर्शन के बाद एक शिष्ट मंडल बीडीओ कार्यालय में अपने मांगो से संबंधित स्मार पत्र सौंपा। इसकी अध्यक्षता संघ के जिला महासचिव निलेश चौधरी ने किया, जबकि इसमें जिला सचिव विनोद कुमार, प्रभुनारायण चौधरी, रामसिंह राम, फखरुद्दीन, अशोक कुमार चौरसिया, उमेश चौरसिया, भूपेंद्र प्रसाद वर्मा, धनंजय कुमार, सुदर्शन गुप्ता, महेन्द्र सिंह सहित दर्जनों की संख्या में पेंशन से जुड़े लाभार्थियों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।