Land Theft Local Goons Illegally Excavating Soil from School Property in Shambhuganj बांका : स्कूल की जमीन की दबंगों ने बेच दी सैंकड़ों ट्रैक्टर मिट्टी, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsLand Theft Local Goons Illegally Excavating Soil from School Property in Shambhuganj

बांका : स्कूल की जमीन की दबंगों ने बेच दी सैंकड़ों ट्रैक्टर मिट्टी

शंभूगंज के गांधी नवल उच्च विद्यालय की जमीन से दबंगों ने बिना अनुमति के जेसीबी से मिट्टी खोदकर सैंकड़ों टेलर मिट्टी बेच दी। प्रधानाध्यापक चंदन कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यह सरकारी जमीन तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 3 May 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
बांका : स्कूल की जमीन की दबंगों ने बेच दी सैंकड़ों ट्रैक्टर मिट्टी

शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज के गांधी नवल उच्च विद्यालय भागवतचक पीपरा में दबंगों ने स्कूल की जमीन को जेसीबी से खुदाई कर सैंकड़ों टेलर मिट्टी बेच दिए जाने का मामला सामने आया है। विद्यालय की करीब छह बीघा खेतिहर जमीन है। जिसे दो स्थानीय किसानों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बताया जा रहा है कि सरकारी स्कूल की जमीन से एक दबंग ने जबरन जेसीबी से मिट्टी खोदाई कर ट्रैक्टर से सैंकड़ों टेलर मिट्टी बिक्री कर दिया। घटना से आहत विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंदन कुमार ने नरौन गांव के तेज नारायण सिंह सहित अन्य लोगों के खिलाफ शुक्रवार को थाने में शिकायत की।

बताया कि इस विद्यालय में भवन और खेल मैदान के अलावा अलग-अलग दो खेसरा में सरकारी जमीन है। इस जमीन का प्रत्येक तीन वर्षों पर सरकारी लीज होता है। इसकी राशि विद्यालय विकास कोष में जमा होता है। लेकिन दबंगई से विद्यालय की मिट्टी बेच दिया। विद्यालय प्रधान ने बताया कि बगैर कोई सूचना के जबरन करीब तीन सौ ट्रेलर मिट्टी निकालने की बात कही है। बताया कि पिछले एक सप्ताह से छुट्टी में थे। इस दौरान कुछ लोगों ने मौके का लाभ उठाया है। वहीं तेज नारायण सिंह से पूछने पर बताया कि विद्यालय समिति के एक सदस्य द्वारा भूमि समतलीकरण के लिए कहा गया था। थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि इसकी गहराई से जांच-पड़ताल कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।