DM Orders Committee Formation Amid Corruption Allegations in Mahulani Village अनियमितता के आरोप में महुलानी के प्रधान का अधिकार सीज , Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsDM Orders Committee Formation Amid Corruption Allegations in Mahulani Village

अनियमितता के आरोप में महुलानी के प्रधान का अधिकार सीज

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर के महुलानी गांव में हैंडपंपों की मरम्मत में फर्जी बिल बाउचर लगाने के आरोपों के बाद डीएम ने ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकारों पर रोक लगाई है। ग्राम पंचायत सचिव ने शिकायत की थी कि ग्राम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 3 May 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
अनियमितता के आरोप में महुलानी के प्रधान का अधिकार सीज

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। उस्का बाजार ब्लॉक क्षेत्र के महुलानी गांव में हैंडपंपों की मरम्मत में फर्जी बिल बाउचर लगाकर भुगतान कराने के दबाव संबंधी ग्राम पंचायत सचिव की शिकायत की जांच में अनियमितता मिलने पर डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने ग्राम प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों पर रोक लगाते हुए संचालन के लिए तीन सदस्यीय कमेटी के गठन का आदेश निर्गत किया है। महुलानी गांव के ग्राम पंचायत सचिव शैलेंद्र कुमार गुप्त ने बीडीओ को शिकायत पत्र देकर बताया कि ग्राम प्रधान हैंडपंप मरम्मत के नाम पर फर्जी बिल बाउचर लगाकर भुगतान करने का दबाव बना रहे हैं। इसके बाद मामले में टीम गठित कर जांच कराई गई।

तीन सदस्यीय जांच टीम को पंचायत सचिव ने ग्राम प्रधान की ओर से दिए गए इस्टीमेट, एमबी और बाउचर की छायाप्रति उपलब्ध कराई। अधिकांश अभिलेख पर सिर्फ अवर अभियंता लघु सिंचाई के हस्ताक्षर थे। पंचायत सचिव ने बताया कि हैंडपंप रिबोर के नाम पर ग्राम प्रधान की ओर से 52200 रुपये के आहरण के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जांच टीम ने प्राक्कलन में उल्लखित आठ हैंडपंपों में से छह पर कोई कार्य नहीं कराया गया व बिना कार्य कराए भुगतान के लिए फर्म से बाउचर प्राप्त करते हुए उसे सचिव के हस्ताक्षर व भुगतान के लिए प्रस्तुत किया गया। डीएम के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने भी स्थलीय जांच की। निरीक्षण के समय ग्राम प्रधान उपस्थित नहीं थे। अधिकांश में फर्जी बिल बाउचर लगाकर भुगतान कराने का मामला प्रथम दृष्टया सही पाया गया। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने ग्राम प्रधान शिव स्वरूप पांडेय का वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारी पर रोक लगाते हुए बीडीओ को संचालन के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठन करने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।