Bijnor Police Capture Notorious History-Sheeter Sajid in Encounter बिजनौर: गोतस्करों से मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर साजिद घायल, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBijnor Police Capture Notorious History-Sheeter Sajid in Encounter

बिजनौर: गोतस्करों से मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर साजिद घायल

Bijnor News - बिजनौर के चांदपुर और हीमपुर दीपा पुलिस ने संयुक्त मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर साजिद को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में उसके तीन साथी भागने में सफल रहे। पुलिस ने साजिद को सीएचसी स्याऊ में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 3 May 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
बिजनौर: गोतस्करों से मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर साजिद घायल

बिजनौर, संवाददाता। थाना चांदपुर व हीमपुर दीपा पुलिस टीम की संयुक्त मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर साजिद को घायल हालत में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर के तीन साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने घायल हिस्ट्रीशीटर को सीएचसी स्याऊ में भर्ती कराया है। दो मई की रात को नहटौर रोड स्थित मसीत चौराहे पर थाना चांदपुर हीमपुर दीपा पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान सेट्रो गाडी डीएल 8सीएफ - 8525 में सवार 04 व्यक्तियों द्वारा गाडी को बिना रोके तेजी से ग्राम मसीत की तरफ मोडकर भागने लगे। थाना चांदपुर व थाना हीमपुर दीपा पुलिस टीम ने सेट्रो गाडी का पीछा किया गया तो गाडी में सवार बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किए।

जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर साजिद पुत्र नसीम निवासी ग्राम मसीत थाना हीमपुर दीपा दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके तीन अन्य साथी रात्रि में खडी गन्ने की फसल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। गये। पुलिस ने घायल हिस्ट्रीशीटर साजिद को उपचार के लिए सीएचसी स्याऊ में भर्ती कराया है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के पास से अवैध असलहा, घटना में प्रयुक्त सेंट्रो कार व गोवंश के अवशेष बरामद किए हैं पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है। एएसपी देहात विनय कुमार सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल हालत मेंसाजिद को गिरफ्तार है। साजिद के फरार साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।