Suspicious Death of Young Man in Deoria Family Claims Murder लार में पड़ोसी के घर में फंदे से लटका मिला युवक का शव, हत्या का आरोप , Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsSuspicious Death of Young Man in Deoria Family Claims Murder

लार में पड़ोसी के घर में फंदे से लटका मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

Deoria News - देवरिया के लार थाना क्षेत्र के चौमुखा में पूना से लौटे युवक भोला उर्फ मुकेश का शव पड़ोसी के घर में फंदे से लटका मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 3 May 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
लार में पड़ोसी के घर में फंदे से लटका मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

लार (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जनपद के लार थाना क्षेत्र के चौमुखा में पूना से कमाकर लौटे युवक का शव शनिवार को पड़ोसी के घर में संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने युवक की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं। उधर घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। लार थाना क्षेत्र के ग्राम चौमुखा भोला उर्फ मुकेश (20) पुत्र स्वर्गीय किशुन हरिजन छो भाईयों में छोटे थे।

घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए वह पूना में काम करते थे। एक दिन पहले यानी शुक्रवार को ही वह कमाकर घर आए थे। शनिवार की सुबह मुकेश का शव पड़ोसी के घर में फंदे से लटके होने की सूचना मिली तो परिजन परेशान हो गए और पड़ोसी के घर पहुंचने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ल समेत अन्य अधिकारी भी पहुंच गए और शव को फंदे से उतार कर कब्जे में ले लिया। उधर युवक के परिजन मुकेश की हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिए। सीओ ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया और बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। ...तो फोन कर पड़ोस एक युवक ने बुलाया था अपने घर मुकेश की मां उर्मिला देवी, भाई नीकेश, बहन ज्योति घर पर रहती हैं। मां उर्मिला देवी ने बताया कि मेरा बेटा भोला उर्फ मुकेश पूना में रहकर मजदूरी कर हम लोगों का भरण पोषण करता था। शुक्रवार की सुबह लगभग 6:30 बजे पूना से घर आया था। पूरी रात वह मेरे घर पर ही था। सुबह नौ बजे पड़ोस का एक युवक फोन कर अपने घर बुलाया। लगभग दो घंटे बाद मुकेश के उस युवक के घर में फंदे से लटका शव मिलने की सूचना मिली। परिजनों ने बताया कि मां प्राथमिक विद्यालय में रसोईया है। वह खाना बनाने के लिए स्कूल चली गई थी। जबकि बड़ा भाई मजदूरी करने व बहन बकरी चराने के लिए खेत में चली गई थी। जब मुकेश को वह फोन कर बुलाया, उस समय मुकेश घर पर अकेले थे। मोबाइल खोलेगा घटना का राज पुलिस इस घटना का राज जल्द ही खोल देने का दावा कर रही है। पुलिस इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस कर्मियों का कहना है कि मृतक व जिस घर में युवक की लाश मिली है, उस घर के एक युवती समेत दो अन्य का भी मोबाइल कब्जे में लिया गया है। तीनों मोबाइल के काल डिटेल पुलिस खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल में ही इस घटना का राज छिपा है। जल्द ही इस घटना से पर्दा उठ जाएगा। युवक का शव फंदे से लटका मिला है। प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का ही दिख रहा है। कुछ मोबाइल के काल डिटेल खंगाले जा रहे हैं। एक युवती समेत कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। दीपक शुक्ल, सीओ, सलेमपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।