श्रीमद्भागवत कथा सुन श्रोता हुए मंत्रमुग्ध
Gangapar News - होलागढ़। क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौबारा दुबान न्यायीपुर में निर्मोही अखाड़ा के महंत मदन मोहन

क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौबारा दुबान न्यायीपुर में निर्मोही अखाड़ा के महंत मदन मोहन दास ने भागवत कथा का श्रवण कराया तो सभी मंत्रमुग्ध हो गए। वृंदावन से आए कथा व्यास मदन मोहन दास का हरेंद्र नाथ द्विवेदी ने माल्यार्पण किया। मदनमोहन दास ने कहा कि जब भी श्री हरि के दर्शन हो जाते हैं उसके हृदय में भगवान का वास हो जाता है। जैसे ध्रुव ने अपने पिता से उच्च पद प्राप्त के लिए घर से निकल कर नारद जी के कहने पर तपस्या करने लगे और जल्द ही श्री नारायण का साक्षात दर्शन हो गया। इसी तरह से भक्त प्रहलाद द्वारा भी होलिका ने उन्हें जलाने का प्रयास किया लेकिन भगवान की ऐसी कृपा हुई जो वस्त्र होलिका को ब्रह्मा जी ने दिया था वह हवा के वेग से प्रहलाद के ऊपर आ गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।