नेपाल सीमा पर अचेत अवस्था में मिला युवक, उपचार के दौरान हुई मौत
Pilibhit News - नेपाल सीमा पर एक युवक बेहोशी की हालत में मिला, जिसे सीएचसी लाया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान उत्तराखंड के एक गांव के रहने वाले अवधेश के रूप में हुई, जो मानसिक रूप से कमजोर था और...

पूरनपुर, संवाददाता। नेपाल सीमा पर पुलिस को एक युवक अचेतावस्था में पड़ा मिला। युवक को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। यहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने युवक की शिनाख्त उत्तराखंड के एक गांव के रहने वाले के रूप में की है। सूचना पर सीएचसी पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शुक्रवार की रात रमनगरा पुलिस चौकी को सूचना मिली कि गांव सुंदरनगर के आंगनवाडी केंद्र के पास एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची ने शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
एंबुलेंस से उसे पहले माधोटांडा सीएचसी लाया गया। यहां से पूरनपुर सीएचसी भेज दिया गया। सीएचसी में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। सीएचसी से सूचना मिलने के बाद रमनगरा पुलिस चौकी के दरोगा सुनील कुमार सीएचसी आए और शिनाख्त का प्रयास किया। सीमा क्षेत्र के गांवों के लोगों के पास फोटो भेजा गया। दोपहर में मृतक की शिनाख्त हो सकी। इसके बाद परिजन सीएचसी पहुंच गए। परिजनों ने शव की शिनाख्त अवधेश पुत्र बिंदा 35 वर्ष के रूप में की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक मानसिक रूप से कमजोर था। तीन दिन पहले घर से निकला था। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दरोगा सुनीलकुमार ने बताया कि मृतक की जिला उधमसिंह नगर के गांव सिसैईया थाना झनकईया का रहने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।