वार्षिक पुरस्कार में लव प्रीत को बेस्ट यूनीफॉर्म का अवार्ड मिला
हरिद्वार, संवाददाता। वार्षिक पुरस्कार में लव प्रीत को बेस्ट यूनीफॉर्म का अवार्ड मिला वार्षिक पुरस्कार में लव प्रीत को बेस्ट यूनीफॉर्म का अवार्ड मिला

हरिद्वार, संवाददाता। सुभाषगढ़ की पाराशर एजुकेशनल एकेडेमी में शनिवार को वार्षिकोत्सव तरंग धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान मेधावी छात्रों को पुरस्कार दिए गए। बेस्ट यूनीफॉर्म लव प्रीत, बेस्ट हैंड राइटिंग अब्रा नूर, बेस्ट गार्डियन खुशहाल के माता पिता तथा स्टूडेंट ऑफ द ईयर अंशिका रावत के नाम रहा। केजी कक्षा में नाभ्या पाराशर, हिमांशु कुमार, विराज सूदन, एलकेजी में अब्रानूर, सुभान, मानवी और यूकेजी कक्षा में क्रमश: प्रथम, द्वितीय और स्थान प्राप्त करने वाले छात्र गर्वित, ओम, सीरत को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कक्षा एक में दिव्या कुमाई, अदिति शर्मा, आर्विक सूदन, कक्षा दो में अंश शर्मा, देवाश शर्मा, अर्श दीप कौर, कक्षा तीन में आदित्य शर्मा, अंश कुमार, फरहान वहीं कक्षा चार में कनिका और कक्षा पांच में स्पर्श पाराशर, हिमानी शर्मा, गौरी को सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।