निगरानी ने घूसखोर राजस्व कर्मचारी को 7 हजार लेते दबोचा, कहता था- सिस्टम में आइए तो काम होगा
कथैया थाने पर जमीन संबंधी विवाद की सुनवाई के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया था। इस जनता दरबार में मोतीपुर सीओ के प्रतिनिधि के रूप में राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार शामिल हुआ था। वहीं घूस लेते निगरानी टीम ने दबोच लिया।

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक भ्रष्ट सरकारी कर्मी निगरानी के हत्थे चढ़ गया। पटना की विशेष निगरानी टीम ने शनिवार की दोपहर कथैयां थाने पर जमीन संबंधित जन शिकायत की सुनवाई में आए राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार सिन्हा को सात हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पंकज कुमार ने चकचूहर के अरुण कुमार से पांच डिसमल जमीन के दाखिल खारिज के लिए सात हजार घूस की राशि मांगी थी। उन्हें घूस के रुपए लेकर कथैया थाने पर बुलाया था।निगरानी की कार्रवाई से मोतीपुर अंचल में हड़कंप मच गया है।
शनिवार को कथैया थाने पर जमीन संबंधी विवाद की सुनवाई के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया था। इस जनता दरबार में मोतीपुर सीओ के प्रतिनिधि के रूप में राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार शामिल हुआ था। अरुण को बीते साल सितंबर महीने से दाखिल खारिज के लिए राजस्व कर्मचारी परेशान कर रखा था। वह कहता था कि सिस्टम में आइए तो दाखिल खारिज हो जाएगा। घूस देने से अरुण कुमार ने इनकार कर दिया तो इनके दाखिल खारिज को पेंडिंग लिस्ट में डाल दिया गया था।
कई बार अरुण कुमार मोतीपुर सीओ से मिल कर इसकी शिकायत कर चुके थे।लेकिन कोई सुनवाई सीओ के द्वारा भी नहीं की गई। बार-बार मोतीपुर आंचल में दौड़ने के बावजूद काम नहीं होने पर अरुण ने निगरानी थाने में शिकायत की। निगरानी टीम ने सत्यापन किया इसमें भी घूस मांगे जाने की पुष्टि हो गई।
शनिवार को अरुण को घुस के रुपए के साथ कर्मचारी पंकज कुमार सिन्हा ने कथैया थाने पर बुलाया था। इधर निगरानी पटना की टीम ने जाल बिछाकर रखा था जिसमें वह फंस गया। थाना के बाहर घूस की राशि लेते हुए पंकज ने निगरानी को रंगे हाथ पकड़ा तो अफरातफरी मच गई। विजिलेंस टीम उससे पूछताछ कर रही है। इस घटना से कथैया थाना और मोतीपुर अंचल में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई।