Vigilance caught revenue clerk taking 7 thousand bribe in Muzaffarpu Bihar निगरानी ने घूसखोर राजस्व कर्मचारी को 7 हजार लेते दबोचा, कहता था- सिस्टम में आइए तो काम होगा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsVigilance caught revenue clerk taking 7 thousand bribe in Muzaffarpu Bihar

निगरानी ने घूसखोर राजस्व कर्मचारी को 7 हजार लेते दबोचा, कहता था- सिस्टम में आइए तो काम होगा

कथैया थाने पर जमीन संबंधी विवाद की सुनवाई के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया था। इस जनता दरबार में मोतीपुर सीओ के प्रतिनिधि के रूप में राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार शामिल हुआ था। वहीं घूस लेते निगरानी टीम ने दबोच लिया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाताSat, 3 May 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
निगरानी ने घूसखोर राजस्व कर्मचारी को 7 हजार लेते दबोचा, कहता था- सिस्टम में आइए तो काम होगा

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक भ्रष्ट सरकारी कर्मी निगरानी के हत्थे चढ़ गया। पटना की विशेष निगरानी टीम ने शनिवार की दोपहर कथैयां थाने पर जमीन संबंधित जन शिकायत की सुनवाई में आए राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार सिन्हा को सात हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पंकज कुमार ने चकचूहर के अरुण कुमार से पांच डिसमल जमीन के दाखिल खारिज के लिए सात हजार घूस की राशि मांगी थी। उन्हें घूस के रुपए लेकर कथैया थाने पर बुलाया था।निगरानी की कार्रवाई से मोतीपुर अंचल में हड़कंप मच गया है।

शनिवार को कथैया थाने पर जमीन संबंधी विवाद की सुनवाई के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया था। इस जनता दरबार में मोतीपुर सीओ के प्रतिनिधि के रूप में राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार शामिल हुआ था। अरुण को बीते साल सितंबर महीने से दाखिल खारिज के लिए राजस्व कर्मचारी परेशान कर रखा था। वह कहता था कि सिस्टम में आइए तो दाखिल खारिज हो जाएगा। घूस देने से अरुण कुमार ने इनकार कर दिया तो इनके दाखिल खारिज को पेंडिंग लिस्ट में डाल दिया गया था।

ये भी पढ़ें:बिहार का घूसखोर इंजीनियर! 2 लाख रुपये रिश्वत लेते निगरानी विभाग ने पकड़ा

कई बार अरुण कुमार मोतीपुर सीओ से मिल कर इसकी शिकायत कर चुके थे।लेकिन कोई सुनवाई सीओ के द्वारा भी नहीं की गई। बार-बार मोतीपुर आंचल में दौड़ने के बावजूद काम नहीं होने पर अरुण ने निगरानी थाने में शिकायत की। निगरानी टीम ने सत्यापन किया इसमें भी घूस मांगे जाने की पुष्टि हो गई।

ये भी पढ़ें:रामविलास पासवान के निजी सचिव रहते संजीव हंस ने 1 करोड़ की घूस ली थी, ED का आरोप

शनिवार को अरुण को घुस के रुपए के साथ कर्मचारी पंकज कुमार सिन्हा ने कथैया थाने पर बुलाया था। इधर निगरानी पटना की टीम ने जाल बिछाकर रखा था जिसमें वह फंस गया। थाना के बाहर घूस की राशि लेते हुए पंकज ने निगरानी को रंगे हाथ पकड़ा तो अफरातफरी मच गई। विजिलेंस टीम उससे पूछताछ कर रही है। इस घटना से कथैया थाना और मोतीपुर अंचल में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई।

ये भी पढ़ें:बिहार में NHAI के घूसखोर जीएम निलंबित, CBI ने लाखों रुपये लेते पकड़ा तो गिरी गाज
ये भी पढ़ें:बिहार में फिर एक घूसखोर दारोगा चढ़ा निगरानी के हत्थे, दस हजार लेते गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:बिहार में घूसखोर कर्मचारी चढ़ा निगरानी के हत्थे, 60 हजार लेते गिरफ्तार