national highway authority of india general manager rampreet Paswan suspended after cbi caught him taking bribe बिहार में NHAI के घूसखोर जीएम निलंबित, लाखों रुपये लेते रंगेहाथ पकड़ाने के बाद ऐक्शन, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़national highway authority of india general manager rampreet Paswan suspended after cbi caught him taking bribe

बिहार में NHAI के घूसखोर जीएम निलंबित, लाखों रुपये लेते रंगेहाथ पकड़ाने के बाद ऐक्शन

  • सीबीआई की टीम ने पिछले दिनों 15 लाख रिश्वत लेते हुए रामप्रीत पासवान को गिरफ्तार किया था। इस मामले में सीबीआई ने एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी सहित 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी। अब रामप्रीत पासवान पर गाज गिरी है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 27 March 2025 05:52 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में NHAI के घूसखोर जीएम निलंबित, लाखों रुपये लेते रंगेहाथ पकड़ाने के बाद ऐक्शन

सीबीआई की छापेमारी में रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के जीएम रामप्रीत पासवान को निलंबित कर दिया गया है। सीबीआई की ओर से दर्ज प्राथमिकी में शामिल एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी वाईबी सिंह सहित पांच को स्थानांतरित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से सम्बद्ध किया गया है। सीबीआई की टीम ने पिछले दिनों 15 लाख रिश्वत लेते हुए रामप्रीत पासवान को गिरफ्तार किया था। इस मामले में सीबीआई ने एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी सहित 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी।

इनमें एनएचएआई के छह अधिकारी और निर्माण एजेंसी के छह अधिकारी हैं। छापेमारी की सूचना के बाद सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने रामप्रीत पासवान को निलंबित कर दिया। जबकि, क्षेत्रीय अधिकारी वाईबी सिंह, डीजीएम कुमार सौरभ, परियोजना निदेशक ललित कुमार, साइट इंजीनियर अंशुल ठाकुर, एजीएम लेखा हेमेन मेघी का स्थानांतरण करते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से सम्बद्ध कर दिया है।

ये भी पढ़ें:बिहार के शहरों में बने घरों की होगी जांच, नीतीश सरकार का आदेश

संविदाकर्मियों के भरोसे बिहार में हजारों करोड़ की परियोजनाएं

बिहार में एनएचएआई के अधीन अभी 40 हजार करोड़ की सड़क व पुल परियोजनाओं पर काम हो रहा है। जबकि, लगभग एक लाख करोड़ की परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं। दिलचस्प यह है कि एनएचएआई बिहार कार्यालय में चंद अधिकारियों को छोड़ बाकी संविदा पर ही कार्यरत हैं। तीन से पांच साल के लिए इनकी नियुक्ति होती है। हजारों करोड़ का काम करने वाली एजेंसियों का एनएचएआई मुख्यालय में इन कर्मियों से सीधा वास्ता पड़ता है।

ये भी पढ़ें:मुश्किल में मरीज, डॉक्टरों 29 मार्च तक OPD का करेंगे बहिष्कार; क्यों है नाराजगी