doctors will not work in opd patients angry over nitish government बिहार में आज से OPD में मरीजों का इलाज मुश्किल, डॉक्टरों करेंगे बहिष्कार; क्यों है नाराजगी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़doctors will not work in opd patients angry over nitish government

बिहार में आज से OPD में मरीजों का इलाज मुश्किल, डॉक्टरों करेंगे बहिष्कार; क्यों है नाराजगी

  • डॉक्टरों ने बायोमेट्रिक के आधार पर शिवहर, गोपालगंज, मधुबनी समेत कई जिलों में चिकित्सकों का वेतन बंद करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। बताया कि चिकित्सकों की सुरक्षा, आवास, पर्याप्त मानव बल, गृह जिले में तैनाती समेत अन्य मांगों को लेकर कोई समाधान नहीं निकला है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 06:19 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में आज से OPD में मरीजों का इलाज मुश्किल, डॉक्टरों करेंगे बहिष्कार; क्यों है नाराजगी

बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) से जुड़े सरकारी चिकित्सक गुरुवार से अस्पतालों में ओपीडी का बहिष्कार करेंगे। भासा के प्रवक्ता डॉ. विनय कुमार ने बुधवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि ओपीडी बहिष्कार 29 मार्च तक जारी रहेगा। बताया कि विगत कई महीनों से स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को बिहार स्वास्थ्य सेवा में कार्य करने वाले चिकित्सकों की परेशानियों को दूर करने और इस पर संवेदनापूर्वक विचार करने लिए कई बार पत्र लिखा गया है पर सरकार का रुख उपेक्षापूर्ण दिखाई दे रहा है।

उन्होंने बायोमेट्रिक के आधार पर शिवहर, गोपालगंज, मधुबनी समेत कई जिलों में चिकित्सकों का वेतन बंद करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। बताया कि चिकित्सकों की सुरक्षा, आवास, पर्याप्त मानव बल, गृह जिले में तैनाती समेत अन्य मांगों को लेकर कोई समाधान नहीं निकला है। इस कार्य बहिष्कार में आयुष सिस्टम एसोसिएशन ऑफ बिहार के समर्थन का उन्होंने स्वागत किया।

ये भी पढ़ें:बिहार में NHAI के घूसखोर जीएम निलंबित, CBI ने लाखों रुपये लेते पकड़ा तो गिरी गाज

राज्य दंत चिकित्सक संघ से भी समर्थन मांगा गया है, जिस पर संघ ने विचार करने का आश्वासन दिया है। बिहार राज्य दंत चिकित्सक संघ के महासचिव डॉ. जावेद ने दंत चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री और अधिकारियों का आभार जताया।

ये भी पढ़ें:बिहार के शहरों में बने घरों की होगी जांच, नीतीश सरकार का आदेश