corrupt police inspector caught by vigilance in Bihar arrested red handed while taking ten thosand bettiah बिहार में फिर एक घूसखोर दारोगा चढ़ा निगरानी के हत्थे, दस हजार लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़corrupt police inspector caught by vigilance in Bihar arrested red handed while taking ten thosand bettiah

बिहार में फिर एक घूसखोर दारोगा चढ़ा निगरानी के हत्थे, दस हजार लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

  • बिहार में फिर एक भ्रष्ट लोकसेवक निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ गया। घूस लेते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ा गया है। निगरानी टीम उसे गुप्त स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 11:18 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में फिर एक घूसखोर दारोगा चढ़ा निगरानी के हत्थे, दस हजार लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

बिहार में फिर एक भ्रष्ट लोकसेवक निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ गया। घूस लेते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ा गया है। निगरानी टीम दारोगा ओम प्रकाश को मुख्यालय ले गयी है जहां उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह-सुबह विजिलेंस की टीम ने मारी छापेमारी की और 10 हजार रिश्वत लेते दारोगा ओम प्रकाश गौतम को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया दारोगा पुलिस जिला बगहा में कार्यरत है। फिलहाल वह बगहा केभैरोगंज थाना में तैनात है। निगरानी टीम की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है वहीं आम जनों में काफी संतोष देखा जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक दारोगा ओम प्रकाश गौतम एक कांड के आरोपी से केस में मदद के नाम पर वसूली कर रहा था। पीड़ित ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की। टीम गठित कर आरोपों का सत्यापन किया गया। तथ्य पाए जाने पर टीम का गठन किया गया। जाल बिछाकर निगरानी टीम ने मंगलवार को दारोगा ओम प्रकाश को दबोच लिया। कार्रवाई के समय वह टी शर्ट में गमछा लेपेटे हुए था। इसी दशा में उसे गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें:घोटालेबाज नहीं है.., तेजस्वी के कौन है बचौल वाले सवाल पर आया BJP विधायक का जवाब

निगरानी विभाग टीम ने प्लानिंग के तहत पीड़ित को रुपये के साथ एसआई के पास भेजा। जैसे ही एसआई ने रिश्वत के 10 हजार रुपये लिए निगरानी टीम ने मौके पर ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद एसआई को अपनी कस्टडी में लेते हुए पटना मुख्यालय ले गई। जहां अब उनसे पूछताछ और आगे की कानूनी प्रक्रिया की जाएगी।

ये भी पढ़ें:आरा में तनिष्क शोरूम लुटेरों ने कर दिया था खाली, अब तक 2 करोड़ के जेवर ही मिले

डीएसपी विकास श्रीवास्तव के नेतृत्व में निगरानी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए एसआई को गिरफ्तार किया है। एसआई ओमप्रकाश गौतम की गिरफ्तारी के बाद बगहा पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। कई पदाधिकारी के आरोपितों के साथ साथ पीड़ितों से भी पैसा मांगने को लेकर बदनाम हैं। इस कार्रवाई से उन पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।