bjp mla haribhushan thakur bachol reacts on rjd leader tejashwi yadav घोटालेबाज नहीं है.., तेजस्वी के कौन है बचौल वाले सवाल पर आया BJP विधायक का जवाब, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़bjp mla haribhushan thakur bachol reacts on rjd leader tejashwi yadav

घोटालेबाज नहीं है.., तेजस्वी के कौन है बचौल वाले सवाल पर आया BJP विधायक का जवाब

  • तेजस्वी यादव के कौन है बचौल वाली बात का अब बीजेपी विधायक ने जवाब दिया है। इतना ही नहीं विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने तेजस्वी यादव के पिता और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा। बीजेपी विधायक ने कहा कि वो घोटालेबाज नहीं हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाTue, 11 March 2025 12:04 PM
share Share
Follow Us on
घोटालेबाज नहीं है.., तेजस्वी के कौन है बचौल वाले सवाल पर आया BJP विधायक का जवाब

बिहार में होली के माहौल के बीच मुसलमानों को लेकर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान से भूचाल मचा हुआ है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि बचौल का राज है क्या या उनके बाप का राज है। ये बचौल कौन? तेजस्वी के कौन है बचौल वाली बात का अब बीजेपी विधायक ने जवाब दिया है। इतना ही नहीं विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने तेजस्वी यादव के पिता और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा। बीजेपी विधायक ने कहा कि वो घोटालेबाज नहीं हैं।

हरिभूषण बचौल ने कहा, ‘मेरा बाप सजायाफ्ता नहीं है, चारा नहीं खाया और जेल नहीं गया है। उनके पिताजी बोलते थे कि मेरी लाश पर झारखंड बनेगा, बाबरी मस्जिद को कुछ हुआ तो बिहार का बच्चा-बच्चा मेरे पीछे चला जाएगा। जेल जाएंगे तो खून की नदियां बह जाएगी। मेरा बाप नहीं बोला था।’

ये भी पढ़ें:होली पर सताएगी गर्मी, सहना होगा 36 डिग्री का टॉर्चर; कैसा रहेगा बिहार में मौसम
ये भी पढ़ें:लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार को राहत, तेज प्रताप और बहन हेमा को भी जमानत

बिहार विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के लिए विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायक से जब पत्रकारों ने पूछा कि तेजस्वी ने कहा है कि बचौल कौन हैं? तब इसपर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि बचौल बिस्फी से बिहार विधानसभा का सदस्य है। एक ईमानदार औऱ बिहार की जनता के लिए मर-मिटने वाला इंसान है। घोटालेबाज, घपलेबाज बचौल नहीं है।

ये भी पढ़ें:पबजी खेलने के दौरान सिर में गोली मार कर हत्या, पटना में दोस्त बना कातिल
ये भी पढ़ें:पहले बहस फिर सिर में मार दी गोली, पटना में दिनदहाड़े मर्डर से सनसनी

आपको बता दें कि हाल ही में भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा था कि जुमे की नमाज साल में 52 दिन होता है। होली साल में एक बार होता है। इसलिए बेहतर होगा कि मुस्लिम समाज घर से बाहर ना निकले। वरना कोई रंग लगा देगा तो वो इसका गलत अर्थ निकालेंगे। माहौल भी खराब हो सकता है। उनकी इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि बचौल का राज है क्या? या उनके बाप का राज है। ये बचौल है कौन? कैसे इस तरह का बयान दे सकते हैं। सरकार के मुख्यमंत्री कहां है, अचेत अवस्था में हैं।

ये भी पढ़ें:ये बचौल कौन है? बाप का राज है; मुसलमानों पर BJP विधायक के बयान पर भड़के तेजस्वी
ये भी पढ़ें:BJP विधायक गिनाने लगे 52 हफ्ते जुमे की नमाज, बोले- होली में ना निकलें मुसलमान