Who is this Bachol It is his father kingdom Tejashwi Yadav furious over BJP MLA statement on Muslims ये बचौल कौन है? उनके बाप का राज है; मुसलमानों पर BJP विधायक के बयान पर भड़के तेजस्वी यादव, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Who is this Bachol It is his father kingdom Tejashwi Yadav furious over BJP MLA statement on Muslims

ये बचौल कौन है? उनके बाप का राज है; मुसलमानों पर BJP विधायक के बयान पर भड़के तेजस्वी यादव

  • बीजेपी विधायक हरिभूषण बचौल पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला बोला है। उन्होने कहा कि बचौल का राज है क्या? या उनके बाप का राज है। ये बचौल है कौन?, कैसे इस तरह का बयान दे सकते हैं। सरकार के मुख्यमंत्री कहां है। दरअसल बचौल ने होली पर मुसलमानों को घरों में रहनेे की नसीहत दी थी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 10 March 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
ये बचौल कौन है? उनके बाप का राज है; मुसलमानों पर BJP विधायक के बयान पर भड़के तेजस्वी यादव

होली पर मुसलमानों को घर में रहने की सलाह देने वाले बीजेपी विधायक हरिभूषण बचौल पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला बोला है। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी लपेटे में ले लिया है। तेजस्वी ने कहा कि बचौल का राज है क्या? या उनके बाप का राज है। ये बचौल है कौन?, कैसे इस तरह का बयान दे सकते हैं। सरकार के मुख्यमंत्री कहां है, अचेत अवस्था में हैं।

तेजस्वी ने कहा कि महिलाएं जब अपने सम्मान और अधिकारों के लिए आवाज उठाती हैं, तो मुख्यमंत्री जी उन्हें डांट देते हैं। अति पिछड़ा और दलित महिलाओं को डांट देते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास बचौल को बुलाकर डांटने की हिम्मत है क्या? पता नहीं कहां गायब हैं। वैसे जेडीयू में भाजपा और संघ का पूरा प्रभाव हो ही गया है। आपको बता दें इससे पहले विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा था कि हिम्मत है, तो बिहार और देश से मुसलमानों को बाहर करके दिखाएं।

ये भी पढ़ें:बकवास मत कीजिए, कोई ऑफर नहीं देे रहे; जेडीयू से गठबंधन के सवाल पर भड़के तेजस्वी
ये भी पढ़ें:𝟔𝟓 फीसदी आरक्षण के लिए संग्राम, सड़क पर तेजस्वी; NDA सरकार पर इल्जाम
ये भी पढ़ें:माई-बहिन के बाद अब बेटी योजना; महिला दिवस पर तेजस्वी का चुनावी ऐलान

आपको बता दें भाजपा विधायक ने होली और जुम्मे की नमाज एक दिन पड़ने पर कहा था, कि जुम्मे की नमाज साल में 52 बार होती है, लेकिन होली साल में एक बार ही होती है। ऐसे में मुस्लिम समाज के लोग घरों में ही रहें, और बाहर न निकले। अगर बाहर निकलते हैं, तो बड़ा दिल दिखाएं, उनके ऊपर अगर रंग गिरता है, तो विरोध न करें। बचौल के इस बयान पर अब सियासत तेज हो गई है। राबड़ी देवी के बाद तेजस्वी यादव भी भड़के हुए हैं।