पहले बहस फिर सिर में मार दी गोली, पटना में दिनदहाड़े मर्डर से सनसनी
- राजेश स्काउट और गाइड कैंपस में डेकोरेशन का काम करा रहा था। पिछले तीन-चार दिनों से वे यहां आ रहा था। कुछ लोगों ने पुलिस को यह बताया कि राजेश के साथ दो लोगों की बहस हुई। इसके बाद जैसे ही वह अपनी स्कूटी पर सवार हुआ, वैसे ही अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी।

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े डेकोरेशन व्यवसायी राजेश कुमार साहू (35) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के राज्य स्काउट और गाइड के परिसर में सोमवार सुबह करीब दस बजे हुई। मौका ए वारदात से तीन सौ मीटर की दूरी पर ही कोतवाली थाना स्थित है। कदमकुआं के ठाकुरबाड़ी रोड निवासी राजेश जय माता दी लाइट एंड साउंड नाम से डेकोरेशन की दुकान चलाता था।
इधर, हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर सिटी एसपी सेंट्रल स्वीटी सहरावत, डीएसपी विधि व्यवस्था 1 कृष्ण मुरारी सहित अन्य पुलिस अफसर पहुंच गये। प्रथमदृष्टया 20 लाख रुपये के लेन-देन को लेकर हत्या होने की बात सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपित को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वह भी डेकोरेशन व्यवसाय से जुड़ा है। जांच में पता चला है कि हिरासत में लिये गये आरोपित और राजेश के बीच लेन-देन का विवाद चल रहा था।
पहले बहस हुई फिर सिर में मार दी गोली
राजेश स्काउट और गाइड कैंपस में डेकोरेशन का काम करा रहा था। पिछले तीन-चार दिनों से वे यहां आ रहा था। कुछ लोगों ने पुलिस को यह बताया कि राजेश के साथ दो लोगों की बहस हुई। इसके बाद जैसे ही वह अपनी स्कूटी पर सवार हुआ, वैसे ही अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक कर्मी ने बताया कि वारदात के समय कोई भी वहां मौजूद नहीं था। पुलिस ने घटनास्थल से दो हेलमेट बरामद किए हैं।