जेठुली हत्याकांड का मुख्य आरोपित बेऊर से गिरफ्तार
19 फरवरी 2023 को जेठुली गांव में हुई गोलीबारी के मुख्य आरोपित प्रभु राय को पुलिस ने बेऊर थाना क्षेत्र के नारायणचक गांव से गिरफ्तार किया। घटना में चार लोगों की जान गई थी और प्रभु राय फरार था। पुलिस ने...

नदी थाने के जेठुली गांव में गत 19 फरवरी 2023 को हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपित जेठुली निवासी प्रभु राय को पुलिस ने बुधवार की देर रात बेऊर थाने के नारायणचक गांव से गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था एवं देश के विभिन्न हिस्सों में अपना ठिकाना बदल-बदलकर रह रहा था। गोलीकांड के दो साल बाद आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस बात की पुष्टि फतुहा एसडीपीओ-1 निखिल कुमार ने की है। डीएसपी ने बताया कि गत 19 फरवरी 23 को जेठुली में प्रभु राय एवं उनके लोगों के द्वारा पार्किंग विवाद में की गई गोलीबारी में चार लोगों की जान चली गई थी।
इस घटना के बाद से ही मुख्य आरोपित प्रभु राय फरार होकर लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। बीच में वह नेपाल भी भाग गया था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि प्रभु राय बेऊर थाना क्षेत्र के नारायणचक गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ है। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया और उनके रिश्तेदार के घर से प्रभु राय को गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में प्रभु राय सहित कुल 19 लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है जबकि छह आरोपित अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। जल्द ही उनलोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चार लोगों की हुई थी मौत: गत 19 फरवरी 2023 को नदी थाना क्षेत्र के जेठुली गांव में पार्किंग के विवाद को लेकर दो गुटों में हुए मारपीट और गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी। 19 फरवरी को घटना के दिन गोली लगने से जेठुली निवासी गौतम कुमार और रौशन कुमार की इलाज के दौरान एनएमसीएच में मौत हो गई थी वहीं घटना के अगले दिन 20 फरवरी को मुनारिक राय की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई थी जबकि 26 फरवरी को गोली से गंभीर रूप से घायल चंद्रिका राय उर्फ चनारिक राय की भी मौत हो गई थी। घटना को लेकर तीन-चार दिनों तक गांव में जमकर बवाल और हंगामा होता रहा था। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी उमेश राय और उनके समर्थकों के घरों को निशाना बनाते हुए जहां उनके घरों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था वहीं पुलिस बल पर भी जमकर पथराव किया था। बेकाबू हो चले स्थिति को नियंत्रित करने को पुलिस द्वारा लाठी चार्ज के साथ हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।