Surbhi Women s Committee Provides Refreshments and Inaugurates Water Facility in Lodna लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के पास महिला समिति ने खोली पनशाला, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSurbhi Women s Committee Provides Refreshments and Inaugurates Water Facility in Lodna

लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के पास महिला समिति ने खोली पनशाला

जोड़ापोखर में सुरभि महिला समिति ने लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर राहगीरों को चना, गुड और सत्तु का शरबत दिया। इस दौरान एक पनशाला का उद्घाटन भी हुआ। समिति की अध्यक्षा मिनल त्रिवेदी ने पानी की समस्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 3 May 2025 05:47 AM
share Share
Follow Us on
लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के पास महिला समिति ने खोली पनशाला

जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। सुरभि महिला समिति लोदना क्षेत्र की ओर से शुक्रवार को लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर राहगीरों को चना, गुड, तथा सत्तु का शरबत उपलब्ध कराया गया। इस दौरान एक पनशाला का उद्घाटन किया गया। सुरभि महिला समिति की अध्यक्षा मिनल त्रिवेदी ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि जो भी राहगीर, कर्मी यहां से गुजरें उन्हें पानी की समस्या बिलकुल नहीं होनी चाहिए तथा उनके मदद के लिए हमें हमेशा तत्पर रहकर उनकी हरसंभव मदद करनी चाहिए l इस कार्यक्रम में सुरभि महिला समिति की सदस्य डेज़ी कश्यप, माला विश्वकर्मा, मौली शील,राखी प्रकाश, कुमुद सिंह, मीना प्रसाद आदि थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।