Deadly Attack on IOC Bottling Plant Worker in Gamharia समिति के पूर्व सचिव पर जानलेवा हमला, रेफर, Adityapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsDeadly Attack on IOC Bottling Plant Worker in Gamharia

समिति के पूर्व सचिव पर जानलेवा हमला, रेफर

गम्हरिया में आईओसी बाटलिंग प्लांट के पूर्व सचिव बुद्धेश्वर नायक पर जानलेवा हमला हुआ। हमला गुरुवार शाम को हुआ, जिसमें वह बेहोश हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी गंभीर स्थिति है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSat, 3 May 2025 05:48 AM
share Share
Follow Us on
समिति के पूर्व सचिव पर जानलेवा हमला, रेफर

गम्हरिया। आईओसी बाटलिंग प्लांट प्रभावित श्रमिक सहयोग समिति के पूर्व सचिव श्रीरामपुर निवासी बुद्धेश्वर नायक पर जानलेवा हमला किया गया। यह घटना गम्हरिया थानांतर्गत आईओसी मोड के पास अभिषेक दास के होटल के बगल में गुरुवार शाम को हुई। वहां खड़े बुद्धेश्वर नायक की बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे वह बेहोश हो गया। सूचना पर पंहुची पुलिस ने उसे लहूलुहान अवस्था में इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां उसकी गंभीर स्थिति देख उसे नेताजी अस्पताल फिर टीएमएच में भर्ती कराया गया। उसका सिर फट गया है जिसमें कई टांके लगे हैं। घायल बुद्धेश्वर ने होटल मालिक अभिषेक दास समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को कार्रवाई की मांग को ले चौक के सभी दुकानों को बंद करा दिया। कहा जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक चौक के सभी दुकानें बंद रहेगी। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।