ऋषभ एकेडमी स्कूल में समर कोचिंग कैंप 15 मई से
Meerut News - ऋषभ एकेडमी स्कूल में 15 मई से ऋषभ क्रिकेट एकेडमी द्वारा समर कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसमें 7 से 18 साल के क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट, प्रमाण पत्र और...

ऋषभ एकेडमी स्कूल में चल रही ऋषभ क्रिकेट एकेडमी द्वारा समर कैम्प का आयोजन 15 मई से किया जाएगा। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने बताया कि ऋषभ क्रिकेट एकेडमी में दूसरी बार समर क्रिकेट कोचिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी क्रिकेट खिलाड़ियों को टी शर्ट व प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार भी दिए जाएंगे। कोच अतहर अली ने बताया कि क्रिकेट कैम्प में 7 साल से 10 साल, 11 साल से 14 साल और 15 साल से 18 साल तक के क्रिकेट खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। कैंप में क्रिकेट प्रशिक्षण के साथ-साथ खिलाड़ियों को फिजिकल के साथ-साथ क्रिकेट टूर्नामेंट भी कराया जाएगा।
जिन खिलाड़ियों को समर कैंप में भाग लेना हैं, वह कोच अतहर अली से संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।