सीसीएसयू : नंबरों के साथ हाजिरी पेपर भी होंगे अपलोड
Meerut News - चौ. चरण सिंह विवि ने छात्रों को प्रैक्टिकल के दौरान गैर-हाजिर दर्शाने की समस्या हल करने के लिए ऑनलाइन उपस्थिति पत्र अपलोड करने की व्यवस्था शुरू की है। इससे छात्रों को अब नंबर अपडेट कराने के लिए परेशान...

उपस्थिति के बावजूद गैर-हाजिर दर्शाने और फिर मार्कशीट में नंबर दर्ज कराने के लिए परेशान छात्रों को राहत देने के लिए चौ. चरण सिंह विवि ने रास्ता तलाशने की पहल की है। कॉलेजों को प्रैक्टिकल एवं वायवा के बाद छात्रों के साइन कराते हुए उपस्थिति पत्र ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। वर्तमान में जारी बीएड प्रैक्टिकल सहित भविष्य में सभी मौखिक एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं में यह लागू होगा। यह फैसला सही ढंग से लागू हुआ और इस पर कैंपस में अमल हुआ तो छात्रों को अब प्रैक्टिकल में गैर-हाजिरी सही कराने के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। विवि ने शुक्रवार को समस्त कॉलेजों को उक्त आदेश जारी कर दिए।
अभी यह आ रही थी परेशानी प्रतिवर्ष हजारों छात्र ऐसे होते हैं, जो केंद्रों पर परीक्षा में शामिल तो होते हैं, लेकिन रिकॉर्ड में गैर-हाजिर दर्शाए जाते हैं। इस स्थिति में छात्रों के अंक अपडेट नहीं होते। इसे सही कराने के लिए छात्रों को संबंधित केंद्र से उपस्थिति के रिकॉर्ड सत्यापित कराते हुए कैंपस में आवेदन करना हेाता है। विवि आवेदन से नंबर तलाशता है। प्रैक्टिकल के बाद गैर-हाजिरी की विवि में यह बड़ी समस्या है। यह होगा फायदा उक्त व्यवस्था के बाद विवि के पास प्रैक्टिकल में छात्रों के अंकों के साथ उनका हाजिरी का रिकॉर्ड भी रहेगा। यदि कोई छात्र गैर-हाजिर दर्शाया जाता है तो विवि संबंधित केंद्र के उपस्थिति रिकॉर्ड से इसका मिलान करेगा। यदि उपस्थिति रिकॉर्ड में छात्र मिलेगा तो विवि अपने स्तर से नंबर अपडेट करेगा। यदि छात्र वास्तव में उपस्थित नहीं है तो ही उन्हें गैर-हाजिर माना जाएगा। चुनौती मूल्यांकन का परिणाम जारी विवि ने चुनौती मूल्यांकन का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र आज से विवि वेबसाइट से यह परिणाम देख सकते हैं। बीएएमएस के इस परिणाम में कई के नंबर बढ़े हैं, जबकि कुछ के कम हुए हैं। आंतरिक परीक्षा के अंक अपलोड करें कॉलेज विवि ने कॉलेजों को विषम सेमेस्टर के अंक अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। विवि के अनुसार, अंक नहीं मिलने से परिणाम जारी नहीं हो पा रहे हैं। विवि ने ऐसे सौ कॉलेजों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी है। प्रोफेशनल विषयों में 45 कॉलेजों ने भी अंक अपलोड नहीं किए हैं। एमएससी कृषि प्लांट पैथोलॉजी के पेपर नौ मई से विवि में एमएससी कृषि प्लांट पैथोलॉजी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के पेपर नौ मई से 20 मई तक होंगे। पेपर दस से एक बजे तक होंगे। परीक्षा कार्यक्रम विवि वेबसाइट से देखा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।