जलालाबाद में आग लगने से लाखों का नुकसान
Shahjahnpur News - जलालाबाद में शॉट सर्किट के कारण वारदाना व्यापारी की दुकान में आग लग गई, जिससे लाखों का नुकसान हुआ। फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जिससे बड़ी घटना टल गई। व्यापारी ओमप्रकाश गुप्ता के घर...
जलालाबाद।शॉट सर्किट के कारण वारदाना व्यापारी की दुकान में आग लग जाने के कारण लाखों का नुकसान हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया, जिसके कारण बड़ी घटना होने से गई। नगर के तिराहे स्थित व्यापारी ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ़ टिन्नी वारदाना की दुकान के ऊपर उनका मकान भी बना हुआ हैं, बीती शुक्रवार रात्रि शॉट सर्किट के कारण उनकी दुकान में आग लगने से धुंआ निकलने लगा। पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने व्यापारी की दुकान में धुंआ उठता देख कर व्यापारी को सूचना दी। तथा पूरे परिवार को सुरक्षित उतार कर फायर बिग्रेड की टीम को मौके पर बुला लिया।
फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंच कर आग तो काबू पा लिया, परंतु तब तक व्यापारी का सारा वारदाना जलकर राख हो गया। जिसके कारण उनका लाखों का नुकसान हो गया। बीती रात्रि पुलिस की सक्रियता के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।