सामाजिक संगठनों ने शहीद केसरी चंद को श्रद्धांजलि दी
पछुवादून जौनसार बावर में कई सामाजिक संस्थाओं ने भी वीर शहीद केसरी चंद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। लोगों ने शहीद के जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।

पछुवादून जौनसार बावर में कई सामाजिक संस्थाओं ने भी वीर शहीद केसरी चंद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। लोगों ने शहीद के जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। पछुवादून विकास मंच की ओर से पीजी कॉलेज डाकपत्थर में लगी शहीद केसरी चंद की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। मंच संयोजक अतुल शर्मा ने कहा कि शहीद केसरी चंद ने आजाद हिंद फौज में शामिल होकर ब्रितानिया हुकूमत को चुनौती दी थी। तीन मई में 1945 को मैच 24 साल की उम्र में अंग्रेजों द्वारा सूली पर चढ़ा दिए गए, लेकिन देश की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने कभी समझौता नहीं किया।
जौनसार बावर जनजातीय कल्याण समिति दिल्ली ने अंग्रेजी हुकूमत के दौरान के फांसी घर मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज पार्क दिल्ली के प्रांगण में शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद केसरी चंद को फांसी दिए जाने वाले स्थान पर जौनसार बावर जनजाति कल्याण समिति दिल्ली के चेयरमैन रतन सिंह रावत ने कहा कि यह शहीद आने वाली पीढ़ी के प्रेरणा स्रोत हैं। शहीद केसरी चंद की शहादत पर एसएमआर डिग्री कालेज सहिया में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य, प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कोटड़ा संतूर स्थित रास बिहारी बोस सुभारती विश्विद्यालय के छात्र छत्राओ व शिक्षकों ने केसरी चंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।