मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा में पिता-पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी नुरुल इस्लाम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि अब तक इस मामले में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 May 2025 04:46 PM

कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा के दौरान पिता-पुत्र की हत्या मामले में पुलिस ने शनिवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसकी पहचान नुरुल इस्लाम के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अब तक कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना के बाद नुरुल फरार हो गया था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। ज्ञात हो कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में आठ से 12 अप्रैल तक हुई हिंसा में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।